scriptAlways carry these things in summer before ride bike and scooter | गर्मी में टू-व्हीलर चलाते समय आपके पास हमेशा होनी चाहिये ये जरूरी चीजें, सफ़र होगा आसान | Patrika News

गर्मी में टू-व्हीलर चलाते समय आपके पास हमेशा होनी चाहिये ये जरूरी चीजें, सफ़र होगा आसान

Published: May 25, 2023 03:59:03 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Summer Ride: सेफ राइड और गर्मी से बचने के लिए अगर आप कुछ चीजों को कैरी किया जाए तो गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ आपकी स्किन को भी कोइ नुकसान नहीं होगा।


riders.jpg

Summer Ride Tips: इस समय देश में भयानक गर्मी हो रही है, दिन के समय तापमान काफी बढ़ जाता है, गर्म हवा/लू के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल भरा हो जाता है, लेकिन जो लोग गर्मी में टू-व्हीलर पर चलते हैं उनके लिए समस्या बड़ी हो जाती है। ऐसे में सेफ राइड और गर्मी से बचने के लिए अगर आप कुछ चीजों को कैरी किया जाए तो गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ आपकी स्किन को भी कोइ नुकसान नहीं होगा। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही खास प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं टू-व्हीलर चलाते समय...


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.