scriptऐप्रिलिया ने युवाओं के लिए पेश किया ये खास 150सीसी स्कूटर | aprilia sr150 Scooter displayed at auto expo 2016 | Patrika News

ऐप्रिलिया ने युवाओं के लिए पेश किया ये खास 150सीसी स्कूटर

Published: Feb 14, 2016 11:53:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

ऐप्रिलिया ने अपने एसआर 150 स्कूटर को ऑटो एक्सपो में पेश किया है।

Aprilia sr150

Aprilia sr150

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली ऐप्रिलिया कंपनी युवाओं के लिए अपना नया स्कूटर लेकर आई है। कंपनी ने इसे एसआर 150 नाम से ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया। माना जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को इस साल अगस्त में लॉन्च ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर बिक्री के लिए जारी कर सकती है।

भारत में बनने वाला पहला स्कूटर
यह ऐप्रिलिया का पहला ऐसा स्कूटर है जिसका निर्माण भारत में किया जाएगा। इस स्कूटर का निर्माण महाराष्ट्र राज्य के बारामती में स्थित ऐप्रिलिया की पैरंट कंपनी जियाजियो के प्लांट में किया जाएगा। इस 150सीसी प्रीमियम स्कूटर की कीमत 80 हजार रूपए से एक लाख रूपए तक हो सकती है।


यूरोपियन स्कूटर्स की डिजाइन
ऐप्रिलिया एसआर 150 की डिजाइन यूरोपियन स्कूटर्स जैसी है। यह स्कूटर अपनी स्पोर्टी स्टाइलिंग की वजह से युवाओं में लोकप्रिय हो सकता है। इसमें 14-इंच के बड़े व्हील दिए गए है जो इसे अग्रेसिव लुक देते हैं। इस स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में सारी जरूरी चीजें मौजूद हैं।

पावरफुल 150 सीसी इंजन
ऐप्रिलिया एसआर 150 स्कूटर में में 150सीसी की क्षमता वाला एयर-कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है। इसमें बेहतर सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट लगाया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 7 लीटर की है। इसके फ्रंट में 220मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 140मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो