बाइक

बजाज ऑटो के मुनाफे में मामूली गिरावट

निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि समग्र आधार पर आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 1.31 प्रतिशत बढ़कर 6,863.61 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।

Oct 17, 2017 / 05:56 pm

कमल राजपूत

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कच्चा माल और कलपुर्जों पर लागत बढऩे से दोपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो का समग्र शुद्ध मुनाफा 0.59 प्रतिशत घटकर 1,193.58 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने आज यहाँ निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि समग्र आधार पर आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 1.31 प्रतिशत बढ़कर 6,863.61 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
पिछले साल 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसने 6,775.03 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था। राजस्व बढऩे के बावजूद मुनाफा घटने की मुख्य वजह कच्चा माल और कलपुर्जों पर लगात बढऩा रहा है। इस मद में कंपनी का व्यय 3,750.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,116.70 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। एकल आधार पर कंपनी का कारोबार 6,863 करोड़ रुपये और कर पूर्व मुनाफा 1,383 करोड़ रुपये पर रहा जो किसी एक तिमाही में सर्वाधिक है।
कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान साल दर साल आधार पर उसकी कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 8,88,434 इकाई पर पहुँच गयी। इसमें घरेलू बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 6,68,935 इकाई और निर्यात छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,02,575 इकाई पर रहा।
वैसे आपको बता दें बजाज आॅटो के लिए बिक्री के लिहाज से बीता सितंबर माह काफी लकी रहा है। इस माह में कंपनी ने बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम किया है। मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह में बजाज आॅटो की कमर्शियल गाड़ियों और टू—व्हीलर की बिक्री ने अब तक की सबसे बड़ी ग्रोथ दर्ज की है। पिछले साल के सितंबर माह की तुलना में इस साल सितंबर में बिक्री की ग्रोथ 14 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है।
बजाज आॅटो के अनुसार सितंबर 2017 में कंपनी ने टोटल 4,28,752 गाड़ियों की बिक्री की है जिसमें 2,81,779 गाड़ियों की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है जो पिछले साल सितंबर में हुई बिक्री के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है। वहीं बात करें निर्यात की तो बीते सितंबर में बजाज ऑटो ने कुल 1,46,973 गाड़ियों का निर्यात किया है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है।

Home / Automobile / Bike / बजाज ऑटो के मुनाफे में मामूली गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.