scriptएकसाथ दो नई पल्सर बाइक लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत | Bajaj brings New Pulsar Series bikes | Patrika News

एकसाथ दो नई पल्सर बाइक लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Published: Apr 14, 2015 03:31:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Bajaj Pulsar AS200 तथा Pulsar AS150 नाम से आई इन बाइक्स में दिया गया है आकर्षक डिजायन

नई दिल्ली। बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर पल्सर बाइक सीरीज में इजाफा करते हुए नए मॉडल लेकर आई है। कंपनी ने एकसाथ दो नई पल्सर बाइक्स लॉन्च की है।कंपनी ने इन्हें Pulsar AS200 तथा Pulsar AS150 नाम से उतारा है।

बजाज पल्सर एएस200 की कीमत और फीचर्स-
यह बजाज पल्सर आरएस200 का हाफ फेयर्ड वर्जन है जो पल्सर सीरीज बाइक्स की सबसे तेज बाइक भी है। कंपनी ने इसे 91550 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में उतारा है। एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट वाली इस बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं जो पल्सर220 की तरह ही लगते हैं। इसमें 199.55 सीसी लिक्विडकूल्ड इंजन लगा है जो 23.5 पीएस का पावर और 18.3 एनमएम का टॉर्क जनरेट करता है। माना ज रहा है कि यह बाइक पल्सर220 की जगह लेगी। इसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपए होगी। यह बाइक केटीएम डयूक200, आरसी200, यामाहा फेजर जैसी बाइक्स की टक्कर में हैं।

बजाज पल्सर एएस150 की कीमत और फीचर्स-
यह पल्सर एएस200 के डिजायन पर बनी स्टाइलिश बाइक है। पल्सर एएस150 की कीमत 79000 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसमें 149 सीसी इंजन दिया गया है जो 17 पीएस का पावर और 13 एनएम का टॉर्क जनरेट क रता है। यह इसके पहले वाले मॉडल से 2 पीएस का पावर और 0.5 एनएम का टॉर्क ज्यादा जनरेट करती है। यह बाइक यामाहा फेजर एफ1 तथा सुजुकी जिक्सर एसएफ को चुनौति पेश करने वाली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो