scriptबजाज ऑटो ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक CT100B, 90 का है माइलेज | Bajaj CT 100B cheapest bike with mileage of 90 KMPL launched | Patrika News

बजाज ऑटो ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक CT100B, 90 का है माइलेज

Published: Feb 06, 2016 09:01:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

बजाज सिटी 100बी को 31000 रूपए की कीमत में उतारा गया है

Bajaj CT100b

Bajaj CT100b

नई दिल्ली। देश में प्रमुख दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने देश की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे बजाज सिटी 100बी नाम से उतारा है। हालांकि कंपनी ने इस लॉन्च की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन बाइक देश के कई डीलर्स के पास बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

सबसे सस्ती बाइक
नई Baja CT 100B की कीमत 31000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह अब तक की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। कम कीमत के चलते बाइक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं लेकिन इंजन पावर पहले जैसा ही है। नई बजाज बाइक की कीमत स्पोक व्हील ट्रिम सीटी 100 (35034 रुपए) की तुलना में 4000 रूपए कम है।


90 किमी प्रतिलीटर का माइलेज
इसमें सिंगल सिंलेडर, 4 स्ट्रोक, 99.27 सीसी इंजन लगा है जो 8.2 बीएचपी का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि नई बजाज बाइक 90 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

ये हैं खास फीचर्स
नई बजाज सिटी 100बी बाइक में ट्रेक्डटेल लैंप के साथ राउंड हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है। रियर पैनल और सीट में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। रियर में लगैज कैरियर उपलब्ध है। नई बजाज सीटी 100बी का मुकाबला हीरो एचएफ-डिलक्स, टीवीएस स्टार सिटी प्लास, होंडा ड्रिम नियो जैसे बाइक से होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो