scriptइस धाकड़ फीचर के साथ रीलॉन्च की जाएगी पल्सर 150 CC बाइक | bajaj is all set to launch pulsar 150 with abs feature | Patrika News

इस धाकड़ फीचर के साथ रीलॉन्च की जाएगी पल्सर 150 CC बाइक

Published: Sep 20, 2018 02:07:48 pm

Submitted by:

Vineet Singh

बता दें कि इस बाइक को भारत में धड़ल्ले से खरीदा जाता है, और ख़ास बात ये है कि इस बाइक की कीमत भी बाकि स्पोर्ट्स बाइक से बेहद कम होती है।

pulser 150 abs feature

इस धाकड़ फीचर के साथ रीलॉन्च की जाएगी पल्सर 150 CC बाइक

नई दिल्ली: धीरे-धीरे भारत में मौजूद सभी बाइक कंपनियां अपनी बाइक्स के फीचर्स को अपडेट कर रही हैं इसके साथ ही वो अपनी बाइक्स के सेफ्टी फीचर्स भी अपग्रेड कर रही हैं। आपको बता दें कि अब बजाज भी अपने सबसे पॉपुलर बाइक पल्सर 150 का ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। बता दें कि इस बाइक को भारत में धड़ल्ले से खरीदा जाता है, और ख़ास बात ये है कि इस बाइक की कीमत भी बाकि स्पोर्ट्स बाइक से बेहद कम होती है।
इस कार से चलता है दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह ‘किम जोंग उन’, मिसाइल का भी नहीं होता है असर

आपको बता दें कि 125cc या इससे ज़्यादा पावर की बाइक्स में ABS देना अनिवार्य है और इसलिए बजाज ने अपनी Pulsar 150 ABS मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने का मन बना लिया है। आपको बता दें कि इसमें रियर Disc ब्रेक्स ड्यूल चैनल ABS लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि ABS लगने की वजह से बाइक काफी सेफ हो जाती है और मोड़ पर यह बड़े आराम से चलती है वो भी बिना डिस्बैलेंस हुए।
जानिए क्या हैं फीचर्स

Bajaj की नई Pulsar 150 BS-VI मानकों के हिसाब से लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में 149 cc, एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 14 PS का पावर और 13.4 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें कि इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ABS लगने के बाद अब फिसलन भरी जगह पर भी ये बाइक मजे से चलेगी और गिरेगी नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो