scriptबजाज ने डॉमिनर 400 बाइक का तीन नए कलर वेरिएंट में पेश किया | Bajaj launches Dominar 400 bike with 3 new color variant | Patrika News

बजाज ने डॉमिनर 400 बाइक का तीन नए कलर वेरिएंट में पेश किया

Published: Jan 29, 2018 08:32:55 pm

नए डोमिनर मॉडल में गोल्ड डस्ट अलॉय वील्ज भी जोड़े गए हैं। इसमें केवल कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। तकनीकी फ्रंट पर बाइक में बदलाव नहीं किया गया है

Dominar 400 bike
भारत में आॅटो मार्केट में मिड साइज सेगमेंट में बजाज की प्रीमियम बाइक डॉमिनर 400 काफी पॉपुलर बाइक है। अब कंपनी ने इस बाइक का 2018 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल को कंपनी ने तीन नए रंगों, रॉक मैट ब्लैक, कैनियन रेड और ग्लेशियर ब्लू में उतारा है। हालांकि बजाज ने नए मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपए और टॉप वेरियंट की कीमत 1.56 लाख रुपए है।
नए डोमिनर मॉडल में गोल्ड डस्ट अलॉय वील्ज भी जोड़े गए हैं। इसमें केवल कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। तकनीकी फ्रंट पर बाइक में बदलाव नहीं किया गया है। बता दें इस बाइक को पहली बार दिसंबर 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था। एक साल में इस बाइक ने बाजार में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है। लॉन्चिग के मौके पर बजाज आॅटो लिमिटेड के प्रेजिडेंट एरिक वास ने कहा कि डोमिनर 400 की पहली वर्षगांठ को स्पेशल बनाने के लिए डोमिनर के नए मॉडल को पेश किया गया है।
इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बजाज डोमिनर बाइक में कंपनी ने 373.2 cc का 4 वाल्व DTS-i इंजन दिया है। यह इंजन 35 पीएस का पावर और 35 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 8.23 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 148 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह बाइक भारतीय मार्केट में केटीएम 390 ड्यूक से इसकी सीधी टक्कर देती है।
भारतीय बाजार में केटीएम 390 ड्यूक से इसकी सीधी टक्कर होती है। KTM 390 ड्यूक में 373.2cc, सिंगल सिलिंडर 4-स्ट्रॉक इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 43.5 PS का पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपए है। केटीएम 390 ड्यूक बाइक की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो