scriptबाइक नहीं जैकपॉट है ये! 100 दिन में बिकी 1.5 लाख यूनिट | Bajaj Sold 1.5 lakh units of CT100 within 100 days | Patrika News

बाइक नहीं जैकपॉट है ये! 100 दिन में बिकी 1.5 लाख यूनिट

Published: Jun 15, 2015 12:44:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

नई लॉन्च हुई बजाज की यह सबसे सस्ती बाइक है जो देती है 90 का माइलेज

Bajaj CT100

Bajaj CT100

नई दिल्ली। एक एडवरटाइजमेंट की मानें तो बजाज की फिर से लॉन्च हुई सिटी100 बाइक कंपनी के लिए जैकपॉट साबित हुई है। कंपनी के मुताबिक लॉन्च होने के 100 दिन के अन्दर ही इसकी 1.5 लाख यूनिट्स बिक गई। बजाज ने इस बाइक को 2006 से बनाना बंद कर दिया था, लेकिन इस फिर से नए डिजाइन और फीचर्स के साथ इसे रीलॉन्च किया है।




पहले ही महीने में बिकी 60000 यूनिट्स
Bajaj CT100 को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग के एक महीने में इसकी 60000 यूनिट्स बिक गई थी। बिक्री के मामले में यह बजाज प्लेटीना ईएस को भी पीछे छोड़ चुकी है। तीनों महीने में सिटी100 की बिक्री का औसत निकाला जाए तो यह 50000 यूनिट्स प्रतिमाह होता है जो आश्चर्यजनक है।


यह भी देखें- पल्सर, करिज्मा की टक्कर में यामाहा की नई बाइक

बजाज की सबसे सस्ती बाइक
नई बजाज सिटी100 की कीमत 35034 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यह बाइक 99.27 सीसी इंजन से लैस है जो 8.2 पीएस का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज सिटी100 का माइलेज भी आकर्षक है जो 89.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का है।


यह भी देखें- भारत में उपलब्ध 2 लाख रूपए से कम की टॉप 5 टूरिंग बाइक्स


इनकी टक्कर की है
नई बजाज सिटी100 कीमत, परफोर्मेश और माइलेज के मामले में होंडा ड्रीम नियो, हीरो एचएफ डॉन, टीवीएस स्टार स्पोर्ट जैसी बाइक्स की टक्कर की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो