scriptBajaj upcoming electric scooter, rival of Ola S1, spied testing | Bajaj ला रहा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्राइविंग रेंज और एडवांस फीचर्स से देगा Ola S1 को टक्कर | Patrika News

Bajaj ला रहा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्राइविंग रेंज और एडवांस फीचर्स से देगा Ola S1 को टक्कर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 29, 2021 04:52:20 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

बजाज मोटर्स का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में टैस्टिंग के दौरान देखा गया। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बजाज कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा।

new_bajaj_e-scooter.png
Bajaj testing new e-scooter
नई दिल्ली। भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) जल्द ही मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस स्कूटर को टैस्टिंग के दौरान पुणे की सड़कों पर देखा गया है। कंपनी इससे पहले अपने मशहूर स्कूटर चेतक (Chetak) का इलेक्ट्रिक वैरिएंट पिछले साल लॉन्च कर चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का नया स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से किफायती होगा। साथ ही यह मार्केट में कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.