scriptये हैं सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली पांच बाइक्स | Best 100 cc bikes with best mileage in india | Patrika News

ये हैं सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली पांच बाइक्स

Published: Aug 15, 2015 05:20:00 pm

स्कूटर को लोग सामान रखने के लिहाज से और मोटरसाइकिल बेहतर माइलेज के लिए प्रीफर करते हैं

bike

bike

नई दिल्ली। स्कूटर को लोग सामान रखने के लिहाज से और मोटरसाइकिल बेहतर माइलेज के लिए प्रीफर करते हैं। मोटरसाइकिल खरीदते समय अधिकांश लोग कीमत और माइलेज के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस समस्या का समाधान है हमारे पास। आइए जानते हैं उन बाइक्स के बारे में जो ना केवल सस्ती हैं बल्कि इनका माइलेज भी देश में सबसे बेहतर है:

पैशन प्रो
पावर: 7.6 बीएचपी/ 8.04 एनएम
क्लेमड माइलेज: 84 केएमपीएल
फ्यूल टैंक: 12.8 लीटर
प्राइस: 45,850 रुपए (एक्स शोरूम कीमत, दिल्ली)

हीरो एचएफ डीलक्स
पावर: 7.7 बीएचपी/ 8.04 एनएम
क्लेमड माइलेज: 80.3 केएमपीएल
फ्यूल टैंक: 10.5 लीटर
प्राइस: 39,750 रुपए (एक्स शोरूम कीमत, दिल्ली)

बजाज डिस्कवर (100 सीसी)
पावर: 7.5 बीएचपी/ 7.85 एनएम
क्लेमड माइलेज: 91.1 केएमपीएल
फ्यूल टैंक: 8 लीटर
प्राइस: 44,001 रुपए (एक्स शोरूम कीमत, दिल्ली)

टीवीएस स्पोर्ट
पावर: 7.3 बीएचपी/ 7.50 एनएम
क्लेमड माइलेज: 87.7 केएमपीएल
फ्यूल टैंक: 12 लीटर
प्राइस: 40,080 रुपए (एक्स शोरूम कीमत, दिल्ली)

महिंद्र सेंचुरो
पावर: 8.2 बीएचपी/ 8.50 एनएम
क्लेमड माइलेज: 85 केएमपीएल
फ्यूल टैंक: 12.7 लीटर
प्राइस: 46,500 रुपए (एक्स शोरूम कीमत, दिल्ली)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो