TVS Radeon
TVS की Radeon इस समय काफी पॉपुलर बाइक है और इसकी राइड क्वालिटी के साथ इसे सस्पेंशन भी काफी सॉलिड हैं। इस बाइक को खास छोटे शहरों और गांवो को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इंजन की बात करने तो बाइक में 109.7CC का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है । यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है । इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है । बाइक का व्हील ब्रेस 1265mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। सामान कैरी करने के लिए इसके भी पीछे carrier लगाया गया है। इस बाइक की सीट काफी आरामदायक है। बाइक की कीमत 59,925 रुपये से शुरू होती है।
Honda CD 110 Dream
110 cc बाइक सेगमेंट में होंडा CD 110 Dream आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक में 18 इंच के टायर्स दिए है। सामान कैरी करने के लिए इसके भी पीछे carrier लगाया गया है। इस बाइक में 109 cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जोकि 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर और लंबी सीट जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं। अब इस बाइक की सीट ज्यादा लंबी कर दी गई है, जिसकी वजह से 2 लोग इस बाइक पर आराम से बैठ सकते हैं। बाइक का व्हीलबेस 1285mm है जबकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 162mm है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 66,033 रुपये से शुरू होती है।
Hero Splendor plus
इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है हीरो मोटोकॉर्प की Splendor plus बाइक को जोकि सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी है। सामान कैरी करने के लिए इसके भी पीछे carrier लगाया गया है। इस बाइक की सीट काफी आरामदायक है। गांव और छोटे कस्बों में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इस बाइक की कीमत 69,380 रुपये से शुरू होती हैं।