scriptRoyal Enfield Hunter and TVS Ronin: 1.50 लाख की कीमत में कौन सी बाइक है पैसा वसूल ? जानिए | Best bikes under under 1.50 Lakh Royal Enfield Hunter and TVS Ronin | Patrika News

Royal Enfield Hunter and TVS Ronin: 1.50 लाख की कीमत में कौन सी बाइक है पैसा वसूल ? जानिए

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2023 03:44:20 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Royal Enfield Hunter Vs TVS Ronin: ये दोनों ही रेट्रो डिजाइन में हैं और ये दिखने में ही काफी बेहतर नज़र आती हैं। यहां हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों में से कौन सी बाइक पैसा वसूल…

best_bike_under_150k.jpg

Hunter Vs Ronin: कीमतें हैं समान लेकिन इंजन और स्टाइल में बड़ा है फर्क। हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Hunter और TVS Ronin के बारे में। दोनों ही कफी अच्छी बाइक्स हैं, कीमत को छोड़कर बाकी फर्क साफ़ दिखाई देता है। ये दोनों ही बाइक्स रेट्रो स्टाइल में है और इस तरह की बाइक्स सिटी राइड के अलावा लम्बी दूरी के लिए भी काफी बेहतर साबित होती हैं। इन दोनों बाइक्स की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इन दोनों बाइक्स को बाजार में आये हुए अब काफी समय जो चला है, लेकिन अभी भी ग्राहकों के मन में इन दोनों को लेकर अक्सर सवाल घूमते रहते हैं कि इन दोनों में से कौन सी बाइक वैल्यू फॉर मनी है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…


hunter_350.jpg


डिजाइन और फील:

TVS Ronin और Royal Enfield Hunter दोनों ही रेट्रो डिजाइन में हैं और ये दिखने में ही काफी बेहतर नज़र आती हैं। लेकिन यहां पर Hunter 350 Retro डिजाइन के मामले में थोड़ी सी बेहतर नज़र आती है। लेकिन Ronin में बेहतर क्वालिटी नज़र आती है। दोनों बाइक्स की सीटें फ्लैट हैं, जिसकी वजह से पीछे बैठे व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आप इन दोनों बाइक्स के लंबी दूरी आसानी से कर सकते हैं।



किसका इंजन है दमदार:

इंजन की बात करें तो TVS Ronin में लगा है 225.9cc का इंजन दिया है जोकि 15.01 kw की पावर और 19.93 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बाइक की टॉप स्पीड 120kmph है। इसके अलावा Royal Enfield Hunter 350 में 349cc का इंजन दिया है जोकि 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है। TVS Ronin का कर्ब वजन 160kg है। वहीं 181 Hunter 350 का कर्ब वजन 181 kg है।


tvs_ronin.jpg


कीमत और वैरिएंट:

TVS Ronin में आपको तीन वैरिएंट मिलते हैं और इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है । जबकि Hunter 350 Retro की कीमत 1.49 रुपये से शुरू होती है। यहां पर परफॉर्मेंस के हिसाब से Royal Enfield Hunter 350 आपके लिए सही ऑप्शन है। सिटी और हाइवे के लिए आप इसे चुने सकते हैं लेकिन माइलेज के मामले में यह बाइक निराश भी करती है जबकि TVS Ronin इस मामले में काफी आगे है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो