Published: May 31, 2023 03:44:20 pm
Bani Kalra
Royal Enfield Hunter Vs TVS Ronin: ये दोनों ही रेट्रो डिजाइन में हैं और ये दिखने में ही काफी बेहतर नज़र आती हैं। यहां हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों में से कौन सी बाइक पैसा वसूल...
Hunter Vs Ronin: कीमतें हैं समान लेकिन इंजन और स्टाइल में बड़ा है फर्क। हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Hunter और TVS Ronin के बारे में। दोनों ही कफी अच्छी बाइक्स हैं, कीमत को छोड़कर बाकी फर्क साफ़ दिखाई देता है। ये दोनों ही बाइक्स रेट्रो स्टाइल में है और इस तरह की बाइक्स सिटी राइड के अलावा लम्बी दूरी के लिए भी काफी बेहतर साबित होती हैं। इन दोनों बाइक्स की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इन दोनों बाइक्स को बाजार में आये हुए अब काफी समय जो चला है, लेकिन अभी भी ग्राहकों के मन में इन दोनों को लेकर अक्सर सवाल घूमते रहते हैं कि इन दोनों में से कौन सी बाइक वैल्यू फॉर मनी है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...