Steelbird SBA-1 हेलमेट
हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड के पास वैसे तो एक से बढ़कर एक हेलमेट आपको मिल जायेंगे लेकिन अगर आप एक हल्का हेलमेट खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी का SBA-1 हेलमेट आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस हेलमेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि जब आप इसे पहले तो आपको परेशानी न हो और यह हल्का फील दे। इस हेलमेट का वजन 950 ग्राम है। यह मीडियम और लार्ज साइज में आपको मिल जायेगा। इसके भीतरी भाग को काफी आधुनिक और हवादार बनाया है ताकि गर्मी में अगर काफी देर इस हेलमेट को पहनना पड़े तो राइडर को कोई दिक्कत न हो। इस हेलमेट के इंटीरियर को बदला जा सकता है साथ ही धोया भी जा सकता है। स्टीलबर्ड SB-1की कीमत 1,919 रुपये है। आप इसे Steelbird की वेबसाइट, अमेजन, स्टीलबर्ड शॉप से खरीद सकते हैं। इसके वाइजर को भी आसानी से बदला जा सकता है। यह ISI मार्क हेलमेट है।
Sudds Thunder D2 Decor हेलमेट
Studds ब्रांड के हेलमेट भी क्वालिटी के लिहाज से काफी अच्छे माने जाते हैं। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरटत को देखते हुए कई मॉडल्स मार्केट में उतारे हैं। अब अगर आप एक हल्का हेलमेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Studds का Thunder D2 Decor हेलमेट चुन सकते हैं और यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। कंपनी ने इस हेलमेट को खास यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। यह बेहद हल्का है और इसका वजन सिर्फ 1000 ग्राम है। यह मीडियम और लार्ज साइज में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक यह आपके सिर को पूरी तरह से सुरक्षित रखने में मदद करता है। आप इस हेलमेट को आसानी से धो सकते हैं। Sudds के Thunder D2 Decor में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं आप इस अमेजन और ऑफ लाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। इसके वाइजर को भी आसानी से बदला जा सकता है यह ISI मार्क हेलमेट है। फ्लिप्कार्ट पर इस हेलमेट की कीमत 1,800 रुपये है। यह भी पढ़ें: RRR मूवी से मालामाल हो गया डायरेक्टर, खरीद डाली लग्जरी कार, इतनी है कीमत
Vega Ryker Bolder हेलमेट
Vega के हेलमेट भी अपने डिजाइन और सेफ्टी के लिए काफी पॉपुलर हैं। अगर आप एक हल्के हेलमेट की तलाश में हैं तो आप Vega का Ryker Bolder हेलमेट चुन सकते हैं । इस हेलमेट की कीमत 1,614 रुपये है, इसे आप अमेजन और फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं। यह एक स्टाइलिश हेलमेट है जिसमें सेफ्टी और क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा गया है। यह हेलमेट सिर्फ M साइज में उपलब्ध है। Ryker Bolder का वजन 1250 ग्राम है। गंदा होने आप इसे आसानी से धो सकते हैं, इतना ही नहीं आप इसके वाइजर को भी आप बदल सकते हैं। यह ISI मार्क हेलमेट है और इसमें बेहतर क्वालिटी देखने को मिलती है।