scriptBest Original Helmet under 1000 with light weight | क्यों खरीदें नकली हेलमेट, जब 1000 रुपये से कम में मिल रहे है ओरिजिनल ISI मार्क हेलमेट, आपके सिर को मिलेगी पूरी सेफ्टी | Patrika News

क्यों खरीदें नकली हेलमेट, जब 1000 रुपये से कम में मिल रहे है ओरिजिनल ISI मार्क हेलमेट, आपके सिर को मिलेगी पूरी सेफ्टी

Published: Jun 10, 2023 02:58:46 pm

Submitted by:

Bani Kalra


Best ISI Mark helmet under 1000:
इस रिपोर्ट में हम आपको 1000 रुपये से भी कम में कुछ खास और बेहतरीन हेलमेट की जानकारी दे रहे हैं जो न सिर्फ डिजाइन में अच्छे हैं बल्कि सेल्फी के मामले में भी काफी बेहतर हैं।




 

photo_2023-06-10_14-33-19.jpg


Best Original Helmet under 1000:
बिना हेलमेट के टू-व्हीलर्स चलाना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि ट्रैफिक नियमों के खिलाफ भी है। इस समय बाजार में हर बजट, साइज़ और डिजाइन के हिसाब हेलमेट मिल जायेंगे। वैसे तो रोड राइड और कई शॉप्स पर आपको 300-500 रुपए में एक सब-स्टैण्डर्ड हेलमेट मिल जाएगा लेकिन इस तरह का हेलमेट आपको चालान से तो बचा लेगा पर आपके सिर को सेफ्टी बिलकुल नहीं दे सकता।अगर आप इन दिनों कम बजट में एक असली हेलमेट खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको 1000 रुपये से भी कम में कुछ खास और बेहतरीन हेलमेट की जानकारी दे रहे हैं जो न सिर्फ डिजाइन में अच्छे हैं बल्कि सेल्फी के मामले में भी काफी बेहतर हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.