scriptBike Review: Royal Enfield Classic 350 और Thunderbird 350 में कौन है पैसा वसूल | Bike Review: Royal Enfield Classic 350 vs Thunderbird 350 | Patrika News

Bike Review: Royal Enfield Classic 350 और Thunderbird 350 में कौन है पैसा वसूल

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2018 05:04:56 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।

bike

Bike Review: Royal Enfield Classic 350 और Thunderbird 350 में कौन है पैसा वसूल

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदना हर बाइकर का सपना होता है। लेकिन मार्केट में हर थोड़े दिनों के बाद कंपनी बुलेट का एक नया वेरिएंट लॉन्च करती है। ऐसे में ये समझना कि आपको रॉयल एनफील्ड की कौन सी बाइक लेनी चाहिए बेहद जरूरी होता है। हाल के दिनों में क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 की काफी डिमांड हैं तो अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक लेना चाहता है लेकिन कंफ्यूज है कि इन दोनों बाइक्स में से कौन सी लें तो आप ये खबर पढ़ें क्योंकि हम आपको बेहतर तरह से दोनों बाइक्स का रिव्यू दे रहे हैं।
होंडा लाने वाली है 200किमी माइलेज वाली इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी लॉन्च

इलेक्ट्रिक फीचर्स- Royal Enfield Classic 350 में 12V 8Ah की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके हेडलाइट में 12V, H4-60/55W का हेलोजन लाइट दी गई है। जबकि, रियर में 12V, P21/5W की टेल लाइट लगी है।
Royal Enfield Thunderbird 350 में 12V 8Ah की बैटरी दी गई है। वहीं, इसमें H7-55/55W का प्रोजेक्टर टाइप हेडलैंप दिया गया है। जबकि, रियर में LED लाइट लगी है।

इंजन- Royal Enfield Classic 350 में 346.0cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5250 rpm पर 19.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।
Royal Enfield Thunderbird 350 में 346.0cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5250 rpm पर 19.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।
फ्यूल- Royal Enfield Classic 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व फ्यूल के लिए 2.5 लीटर की क्षमता दी गई है। बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी राइडिंग रेंज 607.5 किलोमीटर है।
Royal Enfield Thunderbird 350 में 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व फ्यूल के लिए 3.5 लीटर की क्षमता दी गई है। बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी राइडिंग रेंज 900 किलोमीटर है।
वेरिएंट्स- Royal Enfield Classic 350 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें स्टैंडर्ड, रेडडिच, रेडडिच रियर डिस्क, गनमेटल ग्रे, सिग्नल्स एडिशन, गनमेटल ग्रे ABS शामिल है।

वहीं, Royal Enfield Thunderbird 350 केवल स्टेंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है।
ब्रेक्स-

Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का disc ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 153 मिलीमीटर का disc ब्रेक लगा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो