scriptएक बूंद भी न हो पेट्रोल फिर भी 100 किमी से ज्यादा दूरी तय कर लेती हैं ये बुलेट , जानें कैसे | bikes which can go long with the help of reserve petrol tank | Patrika News

एक बूंद भी न हो पेट्रोल फिर भी 100 किमी से ज्यादा दूरी तय कर लेती हैं ये बुलेट , जानें कैसे

Published: Sep 14, 2018 04:34:52 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

बेहद ताकतवर रेट्रो लुक वाली इन बाइक्स को कभी भी फ्यूल एफिशियेंसी या माइलेज के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए

bike

एक बूंद भी न हो पेट्रोल फिर भी 100 किमी से ज्यादा दूरी तय कर लेती हैं ये बुलेट , जानें कैसे

नई दिल्ली: Royal Enfield हर बाइकर का ख्वाब होती है लेकिन माइलेज के मामले में इन बाइक्स को थोड़ा कम आंका जाता है। लेकिन बेहद ताकतवर रेट्रो लुक वाली इन बाइक्स को कभी भी फ्यूल एफिशियेंसी या माइलेज के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए क्योंकि इमरजेंसी सिचुएशन में ये बाइक काफी वफादार प्रूव होती है।
दरअसल रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में 13-20 लीटर तक का फ्यूल टैंक दिया जाता है। जिसमें 2.5- 3 लीटर का रिजर्व टैंक होता है।ऐसे में 37 से 40 Kmpl का माइलेज देने वाली ये bike महज रिजर्व टैंक से 100किमी से ज्यादा का सफर तय कर सकती है।
Bmw को मात देगी hyundai की ये सस्ती कार, कंपनी ने लॉन्च किया स्पेशल एडिशन, कीमत मात्र…

रॉयल एनफील्‍ड के पोर्टफोलि‍यो में बुलेट, बुलेट ES, क्‍लासि‍क, थंडरबर्ड, हि‍मालयन और कॉन्‍टि‍नेंटल जीटी हैं। इनमें से बुलेट, क्‍लासि‍क और थंडरबर्ड ही 350 सीसी और 500 सीसी दोनों इंजन के साथ उपलब्ध कराई जाती हैं।इसके कुछ मॉडल्‍स में फ्यूल इंजेक्‍शन, प्रोजेक्‍टर हैडलैम्‍प और डि‍जि‍टल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे फीचर्स भी हैं।चलिए आपको बताते हैं रॉयल एनफील्ड की ऐसी ही 2 बाइक्स के बारें में-
royal enfield
Thunderbird 350

रॉयल एनफील्‍ड की क्रूजर बाइक थंडरबर्ड 350 में 346 सीसी सिंगल सि‍लेंडर, 4 स्‍ट्रोक, एयरकूल्‍ड इंजन लगा है। यह इंजन 19.8 bhpपावर और 28 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें भी 5 स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स है। इस बाइक की फ्यूल कैपासिटी 20 लीटर है और माइलेज की बात करें तो इस बाइक का माइलेज 32 किमी है।2.5 लीटर के रिजर्व टैंक वाली ये बाइक पेट्रोल खत्म होने पर भी 100 किमी का सफर तय कर सकती है।ये बाइक 1.5 लाख की शुरूआती कीमत पर मिलती है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक की शुरूआती कीमत 1.35 लाख रुपए है। इस बाइक का माइलेज 37 Kmpl से 40 Kmpl तक होता है और ये बाइक भी अपने रिजर्व टैंक के बल पर 100किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो