scriptजल्द लॉन्च होंगी Ducati की ये खास सुपरबाइक्स, जानें फीचर्स | Ducati unveils new bikes in EICMA | Patrika News

जल्द लॉन्च होंगी Ducati की ये खास सुपरबाइक्स, जानें फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Nov 06, 2018 03:27:13 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

दुकाटी ने स्क्रैम्बलर रेंज ( Scrambler range ), मॉन्स्टर ( the Monster ) और मल्टीस्ट्राडा 1260 एनड्यूरो ( the Multistrada 1260 Enduro ) को पेश किया है।

Ducati

जल्द लॉन्च होंगी Ducati की ये खास सुपरबाइक्स, जानें फीचर्स

दुनिया की जानी ऑटोमोबाइल कंपनी दुकाटी ने अपनी तीन नई बाइक्स को पेश किया है और इन्हें अगले साल यानी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। दुकाटी ने स्क्रैम्बलर रेंज (Scrambler range), मॉन्स्टर (the Monster) और मल्टीस्ट्राडा 1260 एनड्यूरो (the Multistrada 1260 Enduro) को पेश किया है। आइए जानते हैं कैसी होंगी ये बाइक्स और कैसे होंगे इनके फीचर्स। इटली के मिलन शहर में होने EICMA मोटरसाइकिल शो में इन बाइक्स को पेश किया गया है। इनके साथ दुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950एस, दुकाटी हाइपरमोटार्ड, दुकाटी डायवल और दुकाटी पैनिगल वी4 आर जैसे बाइक्स को भी पेश किया।

दुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस
ये बाइक दो अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है पहला स्पोक्ड व्हील्स और एलॉय व्हील। इस बाइक में मल्टीस्ट्राडा 1260 मॉडल वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में क्विक शिफ्ट, क्रूज कंट्रोल, स्काइहुक इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, एलईडी लाइटिंग और 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

डुकाटी हाइपरमोटार्ड
ये बाइक स्टैंडर्ड और एसपी वेरिएंट में आएगी। पहले वाले मॉडल के मुकाबले स्टैंडर्ड वेरिएंट 4 किलो हल्का है और पहले से ज्यादा पावरफुल है। हाइपरमोटार्ड 950 एसबी में मर्चेसिनी फोर्ज्ड व्हील, ऑनलाइन सस्पेंशन, फ्लैट सीट और बाइडायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसी चीजें दी गई हैं।

पैनिगल वी4 और पैनिगल वी4 आर
दुकाटी पैनिगल वी4 और वी4 आर में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 221 पीएस की पावर जनरेट करता है और इस बाइक में अलग से एग्जॉस्ट के जरिए 235 पीएस तक पावर को बढ़ाया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो