scriptखुशखबरी! GST के चलते यामाहा की बाइक्स और स्कूटर 3800 रुपए तक सस्ते हुए | GST impact on Yamaha Bike & Scooter, price cut of up to Rs 3800 | Patrika News

खुशखबरी! GST के चलते यामाहा की बाइक्स और स्कूटर 3800 रुपए तक सस्ते हुए

Published: Jul 17, 2017 12:38:00 pm

 दोपहिया ​वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने चुनिंदा बाइक्स और स्कूटर पर दिए जाने वाले जीएसटी बेनिफिट की घोषणा कर दी है। 

Yamaha FZ 25

Yamaha FZ 25

नई दिल्ली। 1 जुलाई से देशभर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो जाने के बाद लगभग सभी आॅटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों के दामों कटौती की घोषणा कर दी है। जीएसटी के चलते टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने अपनी बाइक्स के नए दामों की घोषणा कर दी है। ऐसे में दोपहिया ​वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने चुनिंदा बाइक्स और स्कूटर पर दिए जाने वाले जीएसटी बेनिफिट की घोषणा कर दी है। 

Yamaha SZ RR

यामाहा की दमदार और पॉवरफुल बाइक FZ 25 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है। कंपनी ने जीएसटी के तहत इस पर 3736 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। यामाहा FZ 25 में 249सीसी, 4 Stroke, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ यह बाइक 8000 आरपीएम पर 20.9 पीएस की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 20 एनएम का अधिकतम टार्क जनरेट करती है। 

Yamaha SZ RR
























इसके अलावा Yamaha SZ-RR मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 66,931 रुपए है। कंपनी ने जीएसटी का लाभ देते हुए इस बाइक कीमत 1,993 रुपए कम की है। यानि इस बाइक की खरीद पर आप इतने रुपए की बचत कर सकते है। यामाहा की इस बाइक में 149cc Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इंजन दिया गया है, जो 7500 rpm पर 12.1PS की पॉवर और 6000 rpm पर 12.8 Nm का टार्क पैदा करती है। 

Yamaha SZ RR

इन दोनो बाइक्स के अलावा यामाहा के पॉपुलर आॅटोमैटिक स्कूटर फेसिनो पर जीएसटी के बेनिफिट्स दिए गए है। यामाहा फेसिनों की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 55,015 रुपए से शुरू है। कंपनी इस स्कूटर पर 1,645 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन के मामले में यह यामाहा एक बेहतरीन स्कूटर है। यामाहा फेसिनों में 113 CC, Air-cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इंजन दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो