बाइक

हार्ले डेविडसन ने रिकॉल की 3698 बाइक्स, ये है खराबी

फ्यूल पंप इनलेट में सील की तकनीकी खराबी के चलते अमरीकन बाइक मेकर्स हार्ले डेविडसन ने वैश्विक रिकॉल किया है।

Aug 31, 2015 / 07:29 pm

पवन राणा

Harley davidson street 750 recalled

नई दिल्ली। फ्यूल पंप इनलेट में सील की तकनीकी खराबी के चलते अमरीकन बाइक मेकर्स हार्ले डेविडसन ने वैश्विक रिकॉल किया है। यह रिकॉल 2015 में उत्पादित हार्ले स्ट्रीट 750 बाइक मॉडल पर किया गया है।

इस स्वैच्छिक रिकॉल में भारत में मौजूद स्ट्रीट 750 का एक्सजी मॉडल शामिल हैं। भारत में 3698 हार्ले बाइक्स को तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के लिए नजदीकी हार्ले सर्विस सेंटर मंगवाया जाएगा। खराब सील को कम्पनी फ्री में बदलेगी।

गौरतलब है कि 24 फरवरी, 2014 से 15 जुलाई, 2015 तक एक्सजी750 बाइक्स का उत्पादन हार्ले के हरियाणा स्थित प्लांट में किया गया था।

Home / Automobile / Bike / हार्ले डेविडसन ने रिकॉल की 3698 बाइक्स, ये है खराबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.