scriptHelmet is Compulsory for Pillion Rider too in Mumbai new Guidelines | अब बाइक हो या स्कूटर पीछे बैठने वालों को भी पहनना पड़ेगा हेलमेट, वरना कटेगा चालान | Patrika News

अब बाइक हो या स्कूटर पीछे बैठने वालों को भी पहनना पड़ेगा हेलमेट, वरना कटेगा चालान

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2022 10:30:21 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

बताते चलें, कि हाल ही में पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने यातायात विभाग को नया सर्कुलर भी जारी किया है, जिसके मुताबिक ट्रैफिक पुलिस को बेवजह आपके वाहन की जांच करने की भी इजाजत नहीं है।

helmet_fine-amp.jpg
Helmet for Pillion Rider

देश में वाहन मालिकों के लिए लगातार नियम कानून सख्त हो रहे हैं, एक बार फिर आज मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। यानी अब मोटरसाइकिल या स्कूटर सवार नहीं उसके पीछे बैठने वाले लेागों को भी हेलमेट लेकर चलना होगा। इस विषय पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया। जिसमें “दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति यानी सवार और पीछे दोनों को हेलमेट पहनने का आग्रह किया जाता है। Motor Vehicle Act के अनुसार पीछे बैठने वालों पर भी इस नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.