बाइक

हीरो ने उतारा ब्रेक लगने से चार्ज होने वाला ई-स्कूटर, साथ में दिखी फोल्डिंग साइकिल की झलक

4 Photos
Published: February 03, 2018 10:12:39 am
1/4

इलेक्ट्रिक वाहन मेकर कंपनी हीरो ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए पोडक्ट्स पेश किए है जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है, वहीं दो इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाली साइकिल हैं। बता दें हीरो ने अभी तक इन्हें नाम दिया है। इसे सिर्फ कोड नेट एएक्‍सएल-एचई20 नाम दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम ए2बी स्‍पीड और कुओ बूस्‍ट रखा गया है।

2/4

हीरो इलेक्‍ट्रिक के ई-स्कूटर की, तो इसमें 4000 वाट मोटर दी गई है। इस स्‍कूटर की अधि‍कतम रफ्तार 85 किमी/घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इसमें एक खास तकनीक दी गई है जिसके तहत इस ई-स्कूटर में एक खास ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस तकनीक की मदद से आप इस स्कूटर को चलाते समय भी चार्ज कर सकते हैं।

3/4

वहीं दूसरी ओर हीरो ने इलैक्ट्रिक साइकिल ए2बी स्पीड पेश की गई है, इस साइकिल में 500 वाट की छोटी मोटर दी गई है, साथ ही इसमें 36 वोल्ट की बैटरी भी है। इस साइकल की अधिकतम रफ्तार 45 किमी/घंटा है।

4/4

ए2बी कुओ बूस्ट में 350-वाट मोटर की बैटरी है। यह भी 700 बार फुल चार्ज की जा सकती है। यह साइकल 60 किमी तक चलाई जा सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 32 किमी/घंटा है। खास बात यह है कि इसे फोल्‍ड भी किया जा सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.