ऑटोमोबाइल

बाज़ार में धूम मचा रही हैं ये सस्ती बाइक्स, देती हैं 80 Km तक का माइलेज और शुरुआती कीमत 51,000 रुपये

Top 3 Cheapest Bikes In India: आइए नज़र डालते है भारतीय मार्केट में धूम मचा रही टॉप 3 सस्ती बाइक्स पर। साथ ही इनका माइलेज भी शानदार है।

नई दिल्लीNov 24, 2021 / 10:00 am

Tanay Mishra

Top 3 Cheapest Bikes With Best Mileage

नई दिल्ली। अगर आप किफायती कीमत पर ऐसी बाइक्स लेना चाहते हैं, जिनका माइलेज भी शानदार है और परफॉर्मेंस भी दमदार है, नज़र डालिए इन 3 बाइक्स पर। 51,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इन बाइक्स ने अपनी परफॉर्मेंस से बाज़ार में धूम मचा रखी है। साथ ही इनके लुक्स और फीचर्स भी बेहतरीन हैं।
1. Hero HF 100

हीरो की इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.36 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स के साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, Xsense टेक्नोलॉजी, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 50,900 रुपये।

यह भी पढ़े – नए अवतार में आ रही है Royal Enfield की सस्ती Bullet 350, जानिए कब होगी लॉन्च

2. Bajaj CT100
bajaj-ct-100.jpg
बजाज की इस बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट ड्रमब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 53,696 रुपये।

3. TVS Sport

tvs-sport.jpg
टीवीएस की इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इस बाइक में फ्रंट ड्रम ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, मैन्युअल ट्रांसमिशन, 4 स्पीड गियरबॉक्स, एयर फ़िल्टर, गियर शिफ्ट पैटर्न, इकोनोमीटर, हैलोजन हेडलाइट और बल्ब टेल लाइट और टेल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
माइलेज: 76.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक।
शुरुआती कीमत: 58,130 रुपये।

यह भी पढ़े – अचानक तेज़ी से बढ़ी Honda की इस बाइक की डिमांड, बिक्री में पूरे 454% का इज़ाफा

Home / Automobile / बाज़ार में धूम मचा रही हैं ये सस्ती बाइक्स, देती हैं 80 Km तक का माइलेज और शुरुआती कीमत 51,000 रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.