scriptHero MotoCorp announces new prices of Harley-Davidson X440 | 10,500 रुपये महंगी हुई हीरो मोटोकॉर्प की Harley-Davidson X440, अब जानिये नई कीमत | Patrika News

10,500 रुपये महंगी हुई हीरो मोटोकॉर्प की Harley-Davidson X440, अब जानिये नई कीमत

Published: Aug 02, 2023 10:22:29 am

Submitted by:

Bani Kalra

Harley-Davidson X440 Price hike: हीरो मोटोकॉर्प ने Harley-Davidson X440 की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। अब इस बाइक की कीमत 2,39,500 रुपये से शुरू होगी, अब इसकी कीमत में 10,500 रुपये का इजाफा किया गया है ...

harley-davidson_x440.jpg
Harley-Davidson X440


Hero MotoCorp Harley-Davidson X440 Price hike:
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Harley-Davidson X440 की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। अब इस बाइक की कीमत 2,39,500 रुपये से शुरू होगी, अब इसकी कीमत में 10,500 रुपये का इजाफा किया गया है जबकि पिछले महीने इसे 2.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था। बाइक को लॉन्च हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ कि इसकी कीमत में इजाफा कर दिया गया है। खैर आप इस बाइक को 5000 रुपये की राशि देकर बुक भी कर सकते हैं। अगस्त, 2023 से लागू हो जायेंगी।

मूल्य के साथ वर्तमान ऑनलाइन बुकिंग विंडो 3 अगस्त को बंद हो जाएगी। यह लाभ उठाने और हार्ले-डेविडसन खरीदने का एक शानदार अवसर है।'हीरो मोटोकॉर्प सितंबर में उत्तरी भारतीय राज्य राजस्थान के नीमराना में कंपनी की गार्डन फैक्ट्री में हार्ले-डेविडसन X440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर 2023 से ग्राहक डिलीवरी शुरू करेगी। ग्राहकों को डिलीवरी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.