scriptएक्टिवा की टक्कर में हीरो का देशी यूनिसेक्स स्कूटर | Hero MotoCorp Dash production starts, launch soon | Patrika News

एक्टिवा की टक्कर में हीरो का देशी यूनिसेक्स स्कूटर

Published: Mar 15, 2015 12:01:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर को कंपनी ने अपने ही बनाए इंजन और पार्टस किया है लैस

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प अपने Dash नाम से नया स्कूटर लेकर आई है। इस स्कूटर को 2014 नई दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भी डिस्पले किया जा चुका है। इसमें सबसे खास बात ये है कि कंपनी इस स्कूटर को खुद के ही बनाए हुए पुर्जो और इंजन से बनाया है।

ऑटोमेटिक गियर वाला यूनिसेक्स स्कूटर-
डेश हीरो मोटोकॉर्प के ही बनाए पुर्जो और इंजन से लैस ऑटोमेटिक यूनिसेक्स स्कूटर है। कंपनी इसका प्रोडक्शन अपने गुड़गांव स्थित प्लांट पर शुरू कर चुकी है। खबर है इसका ऑफिशियल लॉन्च अप्रैल में किया जा सकता है।

Hero Dash के खास फीचर-
यह हीरो मोटोकॉर्प के ही बनाए हुए 111 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है जो 8.4 बीएचपी का पावर और 9.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीवीटी गियरबॉक्स वाले इस स्कूटर में एलईडी टैल लैंप, यूएसबी मोबाइल चार्जर, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पेनल, रीयर व्यू मिरर पर साइड इंडिकेटर्स आदि गए हैं।

इनको देगा टक्कर-
Hero MotoCorp Dash एक बेहद आकर्षक डिजायन वाला स्कूटर है। परफोर्मेश और पावर के मामले में इसकी सीधी टक्कर होंडा एक्टिवा 3जी, यामाहा रे तथा टीवीएस जुपीटर से होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो