scriptमात्र 6000 रुपए में घर ले जाएं हीरो के ये शानदार स्कूटर, कंपनी लेकर आई शानदार आॅफर | Hero offers scooters for sale at just RS 6000 | Patrika News

मात्र 6000 रुपए में घर ले जाएं हीरो के ये शानदार स्कूटर, कंपनी लेकर आई शानदार आॅफर

Published: Dec 19, 2017 11:45:06 am

भारत की नंबर टू—व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपने स्कूटर्स पर शानदार आॅफर लेकर आई है।

Hero Scooter
भारत में इन दिनों स्कूटर सेगमेंट का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई अपने डेली परपेज के लिए बाइक के बदले स्कूटर खरीदने में दिलचस्पी अधिक दिखा रहे हैं। ग्राहकों की दिलचस्पी को बरकरार रखने और ईयर एंड में अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए दोपहिया वाहन कंपनियां ईयर एंड आॅफर 2017 लेकर आई है। भारत की नंबर टू—व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपने स्कूटर्स पर शानदार आॅफर लेकर आई है।
जानें क्या है स्कूटर्स पर खास आॅफर
हीरो कंपनी के तीन स्कूटर— मैस्ट्रो, ड्यूट और प्लीजर मार्केट में काफी लोकप्रिय है। यदि आप इन तीनों में से कोई स्कूटर अभी खरीदते है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। कंपनी मात्र 6,000 रुपए के डाउनपेमेंट में ये स्कूटर आपको उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी है। इन सबके अलावा हीरो मोटोकॉर्प 1500 रुपए तक फ्री इंश्योरेंस भी मुहया करवा रही है। लेकिन ध्यान रहे है कंपनी का यह आॅफर सीमित समय के लिए है।
जानें इन स्कूटर्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इन स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो हीरो मैस्ट्रो स्कूटर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 48,530 से 52,025 रुपए के बीच है। इसमें 109सीसी का Air cooled, 4-stroke single cylinder OHC इंजन लगा हुआ है। साथ ही इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.3 लीटर है। वहीं हीरो ड्यूट स्कूटर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 47,945 से 54,597 रुपए के मध्य है। इस स्कूटर में 110.9 सीसी का Air coooled, 4-stroke single cylinder OHC इंजन दिया गया है। इसका कर्ब वेट 116 किलोग्राम है।
हीरो के लोकप्रिय प्लैजर स्कूटर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 46,104 से 51,916 रुपए के बीच आती है। इसमे 102 सीसी Air cooled, 4-stroke single cylinder OHC इंजन लगा हुआ है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर है और कर्ब वेट 101 किलोग्राम है। तो आप भी घर लाएं हीरो के ये शानदार स्कूटर और उठाए लाभ कंपनी की ओर से दिए जा रहे खास आॅफर का।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो