Published: Jan 31, 2023 04:03:18 pm
Bani Kalra
Hero Xoom और Honda advanced Activa इस समय भारत में लॉन्च किये जा चुके हैं, 110cc इंजन में ये दोनों ही एक दम नए मॉडल हैं... यहां हम आपको इन दोनों के ही बारे में जानकारी दे रहे हैं... आइये जानते हैं
भारत में भले ही अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बोलबाला है लेकिन पेट्रोल फ्यूल से चलने वाले स्कूटर्स का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। हाल ही में होंडा ने अपना नया एक्टिवा स्मार्ट स्कूटर बाजार में पेश क्या तो वहीं हीरो ने भी भी अपने नए स्कूटर Xoom से पर्दा उठा दिया है।