scriptहोंडा की बिक्री में आई बड़ी गिरावट तो सुजुकी ने पकड़ी रफ़्तार, 98% की हुई ग्रोथ | Honda bike and scooter sales down and Suzuki records sales in January 2023 | Patrika News

होंडा की बिक्री में आई बड़ी गिरावट तो सुजुकी ने पकड़ी रफ़्तार, 98% की हुई ग्रोथ

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 04:13:02 pm

Submitted by:

Bani Kalra

जनवरी का महीना बिक्री के लिहाज से ऑटो सेक्टर के लिए मिला-जुला रहा है। टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो होंडा का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में बेहद निराशजनक रहा है जबकि सुजुकी की बिक्री काफी बेहतर साबित हुई है।

honda_suzuki.jpg

जनवरी का महीना बिक्री के लिहाज से ऑटो सेक्टर के लिए मिला-जुला रहा है। टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो होंडा का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में बेहद निराशजनक रहा है जबकि सुजुकी की बिक्री काफी बेहतर साबित हुई है। यहां हम आपको होंडा और सुजुकी की बिक्री का हाल बता रहे हैं जो बीते महीने हुआ। इस रिपोर्ट के जरिये आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि की कंपनी ने कितनी यूनिट्स की बिक्री की है।

होंडा की बिक्री का हाल

पिछले महीने (जनवरी 2023) होंडा 2 व्हीलर ने घरेलू बाजार में 2,78,143 यूनिट्स की बिकी की जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने 3,15,196 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस बार कंपनी की 37,053 कम यूनिट्स बिकी। इसके अलावा इसकी ग्रोथ 11.76% कम रही है। एक्सपोर्ट सेगमेंट की बात करने तो होंडा ने पिछले महीने करीब 18,220 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जबकि जबकि बीते साल कंपनी ने 39,013 यूनिट्स को एक्सोर्ट की जिसकी यानी इस बार होंडा ने 20,793 कम यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है।

ऐसे में होंडा को इस बार 53.30% का नुकसान उठाना पड़ा है। अगर आप डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेगमेंट की करें तो होंडा ने इस बार कुल 2,96,363 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जबकि पिछले साल कंपनी ने 3,54,209 यूनिट्स की बिक्री की थी, यानी इस साल करीब 57,846 कम यूनिट्स बिकी।

यह भी पढ़ें: Toyota की सेल्स में हुआ 175% का ज़बरदस्त इजाफा, पिछले महीने भारत में बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ.

सुजुकी की बिक्री का हाल

पिछले महीने (जनवरी 2023) सुजुकी ने घरेलू बाजार में 66,209 यूनिट्स की बिकी की जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने 60,623 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस बार कंपनी की 5586 कम यूनिट्स बिकी…इसके अलावा इसकी ग्रोथ 9.21% कम रही है। एक्सपोर्ट सेगमेंट की बात करने तो सुजुकी ने पिछले महीने करीब 18,757 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जबकि बीते साल कंपनी ने 9469 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया, इस बार सुजुकी ने 9,288 ज्यादा यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है।

 

ऐसे में सुजकी को इस बार 98.09% की ग्रोथ मिली। अगर बात डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेगमेंट की करें तो सुजुकी ने इस बार कुल 84,966 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जबकि पिछले साल कंपनी ने 70,092 यूनिट्स की बिक्री की थी, यानी इस साल करीब 14,874 कम यूनिट्स बिकी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो