scriptभारत में बंद हुई Honda की ये शानदार Bike, इसकी जगह आएगी ये नई बाइक | Honda CBR650F production stop in india | Patrika News

भारत में बंद हुई Honda की ये शानदार Bike, इसकी जगह आएगी ये नई बाइक

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2019 11:30:55 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

होंडा ( Honda ) ने भारत में अपनी शानदार स्पोर्ट्स टूरर बाइक होंडा सीबीआर 650 एफ ( Honda CBR650F ) बंद कर दी है।

Honda CBR650F

भारत में बंद हुई Honda की ये शानदार Bike, इसकी जगह आएगी ये नई बाइक

जापान की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी होंडा ( Honda ) ने भारत में अपनी शानदार स्पोर्ट्स टूरर बाइक होंडा सीबीआर 650 एफ ( Honda CBR650F ) बंद कर दी है। होंडा ने इससे पहले इस बाइक को इंटरनेशनल बाजार में 2019 Honda CBR650R से रिप्लेस भी किया था। ये सीबीआर 650 आर बाइक सीबीआर650एफ का ही अपडेटेड वेरिएंट है।

सीबीआर650एफ भारत में होंडा की इकलौती मिडलवेट स्पोर्ट्स टूरर बाइक थी। अब इंटरनेशनल मार्केट की तरह होंडा भारत में भी इसकी जगह सीबीआर650आर को लॉन्च करेगी। पिछले साल नवंबर में हुए EICMA शो में होंडा सीबीआर650आर को शोकेस किया गया था। ये बाइक पुरानी बाइक से ज्यादा स्पोर्टी है। इस बाइक की स्टाइलिंग होंडा की फ्लैगशिप बाइक फायरब्लेड जैसी है। सीबीआर650एफ के कंपेरिजन में इस अपडेट बाइक में ज्यादा पावर, लेटेस्ट फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए होंडा सीबीआर650आर में 649 सीसी का लिक्विड कूल्ड इन लाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 95 बीएचपी की पावर और 64 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक BS VI के अनुकूल है। इस बाइक में 15.4 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

होंडा की इस ये मोटरसाइकिल ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटेलिक कलर में उपलब्ध होगी। कीमत की बात की जाे तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8 से 8.5 लाख रुपये तक हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा 650 ( Kawasaki Ninja 650 ) से हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो