scriptHonda CRF 1000L Africa Twin Motorcycles की भारत में शुरू हुई बिक्री, 50 से ज्यादा बुकिंग हुई | Honda Commences Deliveries Of 50 Africa Twin Motorcycles in India | Patrika News

Honda CRF 1000L Africa Twin Motorcycles की भारत में शुरू हुई बिक्री, 50 से ज्यादा बुकिंग हुई

Published: Aug 01, 2017 01:36:00 pm

Honda CRF 1000L Africa Twin Price in india RS 13.06 lakh है। होंडा ने इस आॅफराइडिंग बाइक की बुकिंग 15 मई को शुरू कर दी थी

Africa Twin

Africa Twin

नई दिल्‍ली। 15 मई 2017 को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी 1000सीसी वाली दमदार बाइक Honda CRF 1000L Africa Twin Motorcycles को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस पॉवरफुल बाइक की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी सोमवार को होंडा ने दी है।

आपको बता दें 1000cc सेगमेंट में यह होंडा की पहली ऐसी बाइक को जिसकी मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह से भारत में की जा रही है। HMSI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) यदवेंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा कि अफ्रीका ट्विन भारत में लॉन्‍च होने वाली संभवत: पहली ऐसी मोटरसाइकिल है, जो सबसे ज्‍यादा भरोसेमंद है और कई एडवांस फीचर्स से लैस है। 

कंपनी की ओर से बताया गया कि होंडा ने इस आॅफराइडिंग बाइक की बुकिंग 15 मई को शुरू कर दी थी। दो माह में इसकी 50 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। इसे भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह बाइक ड्युअल क्‍लच ट्रां‍समिशन (DCT) के साथ आती है। इसमें टर्क कंट्रोल और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्‍टम (ABS) भी दिया गया है।

इंजन और पॉवरस्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा CRF1000L Africa Twin में 998cc का इंजन लगा है, 7500 आरपीएम पर 87 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। इस में क्लच लिवर नहीं है। हालांकि गियर शिफ्ट लिवर एसेसरी के रूप में दिया गया है।भारत में होंडा CRF1000L Africa Twin की कीमत 13.06 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो