scriptHonda Grazia DX 2019 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स | Honda Grazia DX 2019 launched in India | Patrika News

Honda Grazia DX 2019 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2019 03:52:06 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

नए वेरिएंट स्कूटर Honda Grazia DX 2019 की एक्स-शोरुम दिल्ली की कीमत 64,668 रुपये है। इसमें नए साइन ब्लू कलर को जोड़ा गया है।

auto

Honda Grazia DX 2019 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Honda कंपनी ने भारत में अपने Grazia स्कूटर के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने लोकप्रिय125cc स्कूटर Grazia 2019 को भारत में पेश किया है। नए वेरिएंट स्कूटर honda grazia DX 2019 की एक्स-शोरुम दिल्ली की कीमत 64,668 रुपये है। इसमें नए साइन ब्लू कलर को जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें

इसी साल होगी लॉन्च Mahindra की E KUV100, कीमत से लेकर माइलेज तक सब कुछ जानें यहां

आपको बता दें स्कूटर के टॉप-स्पेस वेरिएंट को अपडेट किया गया है। जबकि स्कूटर के बेस वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं। इनमें ड्रम और ड्रम अलॉय वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की ही तरह 60,296 रुपये और 62,227 रुपये एक्स-शोरुम दिल्ली की कीमत में मिलेंगे।
यह भी पढ़ें

7,990 रुपये की कीमत में Vivo Y91i स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

होंडा के इस स्कूटर में 124.9cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.5bhp की पावर और 10.5Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है। साथ ही स्कूटर में 190mm Disk का विक्लिप मिलता है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए 130mm का ड्रम ब्रेक्स दिया गया है। इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप दिया गया है। स्कूटर में 18L अंडरसीट स्टोरेज, ईको-स्पीड इंडीकेटर के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लोव बॉक्स और USB चार्जिंग सॉकेट मौजूद है।
यह भी पढ़ें

Honor Days सेल: 48MP रियर और 25MP फ्रंट कैमरा वाले Honor View 20 पर मिल रहा 5,000 रुपये का डिस्काउंट

होंडा ग्रेजिया का सीधा मुकाबला सुजुकी एक्सेस से होगा, इस में 125cc का इंजन लगा है जोकि 8.7PS की पॉवर और 10.2Nm टॉर्क देता है। इस कंपनी का दावा है, एक्सेस 125 एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है। सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 54 हजार रुपये से शुरू होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो