scriptHonda Unicorn 150 growth 2500 percent in October sales 2022 | Honda की इस बाइक को मिली 2500 प्रतिशत की ग्रोथ, पिछले महीनें जमकर हुई बिक्री | Patrika News

Honda की इस बाइक को मिली 2500 प्रतिशत की ग्रोथ, पिछले महीनें जमकर हुई बिक्री

Published: Nov 12, 2022 08:17:24 pm

Submitted by:

Bani Kalra

होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) अपने सेगमेंट की सबसे पुरानी बाइक्स में से एक है। अपने सिंपल डिजाइन और परफॉरमेंस के दम पर आज भी यह बाइक लोगों को बेहद पसंद आर रही है। कंपनी ने भी इस बाइक को पहले से बेहतर किया है।

honda_unicorn.jpg
Honda Unicorn

Best Selling Bike: भारत में बाइक्स का क्रेज कभी कम होता। हर साल कई नए मॉडल लॉन्च होते हैं, लेकिन कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जोकि लगातार खूब पसंद किये जा रहे हैं, हांलाकि बीच-बीच में इनकी बिक्री के नंबर्स डाउन जरूर गये हैं लेकिन फिर एक दम सेल की रफ़्तार राकेट की तरह काम करती है। एक ऐसी ही बाइक इस समय देश में मौजूदा है जिसनें पिछले महीने जो ग्रोथ हांसिल की है उसे बताता वाकई हमारे लिए भी जरूरी हो गया है। हम बात कर रहे हैं होंडा यूनिकॉर्न 150 (Honda Unicorn 150) के बारे में...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.