बहरहाल, समय के साथ कंपनी ने अपनी बाइक में कई सुधार किएं, जिसमें ग्राहकों के सुझावों का बखूबी ख्याल रखा गया। मसलन, बाइक की माइलेज से लेकर वाइब्रेशन तक, हर हिस्से में सुधार देखने को मिला है। लेकिन बावजूद इसके अभी भी बहुत से राइडर हैं जो अपनी Bullet के माइलेज से नाखुश हैं। आज का ये आर्टिकल उन्हीं बाइक लवर्स के लिए है, जो फटाफट अपनी पसंदीदा Royal Enfield बाइक के माइलेज को बढ़ाना चाहते हैं। आप नीचे दिए गए कुछ बिंदूओं पर गौर पर अपनी बाइक को ज्यादा पेट्रोल की खपत करने से रोक सकते हैं।
कैसे करें एक्सलेटर का इस्तेमाल:
बाइक ड्राइविंग का अर्थ ये बिल्कुल नहीं होता है कि आप पहले गियर में ही हवा से बातें करने लगें। कभी भी फर्स्ट गियर में तेजी से एक्सलेटर का प्रयोग न करें। क्योंकि जब आप बाइक को पहले गियर में डालते हैं तो यह अपने फिक्स स्पीड में ही आगे बढ़ती है। स्पीड के अनुसार गियर बदलते हुए एक्सलेटर को बढ़ाएं, कम स्पीड में गियर को कम रखें। इससे तेल की खपत कम होगी।
ऐसे करें गियर शिफ्ट:
गियर न केवल बाइक को एक बेहतर गति देती है बल्कि सही ढ़ंग से किए जाने पर ये मोटरसाइकिल के माइलेज को भी बढ़ाती है। अपनी Bullet ड्राइव करते समय गियर शिफ्टिंग पर विशेष ध्यान दें। जब आपकी बाइक एक बेहतर गति में आ जाये और RPM हाई हो उसी वक्त गियर में बदलाव करें। कभी भी धीमीं गति पर ज्यादा गियर का इस्तेमाल न करें, स्पीड के अनुसार गियर में बदलाव करें और आगे बढ़ें।
बार बार ब्रेक का इस्तेमाल:
राइड के समय ब्रेक्स का सही इस्तेमाल भी इसके माइलेज पर पूरा असर डालता है। आमतौर पर लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी तेज गति से बाइक चलाते हैं, इस स्थिति में उन्हें बार-बार तेजी से ब्रेक अप्लाई करना पड़ता है, और ब्रेक हटाने के बाद जितनी बार आप एक्सलेटर लेते हैं ईंधर भारी मात्रा में जलता है। इसलिए इसे कंडिशन में आप धीमीं गति से बाइक चलाएं और ईंधन बचाएं।
मैकेनिज्म पर एक नज़र:
अब तक हमने आपको बाइक ड्राइव करने के तरीकों के बारे में बताया, अब आपको बाइक के मैकेनिज्म पर नज़र डालने की जरूरत है। समय-समय पर बुलेट के स्पार्क प्लग और एयर फिल्टर की सफाई करते रहें। इसके लिए आपको हर वक्त सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप स्वयं ही इसे अपने हाथ से साफ कर सकते हैं, जिसके बाद बाइक का परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाएगी।
यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी
Bullet को कंपनी ने एक परफॉर्मेंस बाइक के तौर पर पेश किया है, और दशकों से इसका एक ख़ास डिजाइन पैटर्न है। इसकी चेन का ज्यादातर हिस्सा ओपेन रहता है। जिसके चलते चेन पर धूल मिट्टी इत्यादि के जमने की संभावना बढ़ जाती है। यदि आपको लग रहा है कि आपकी बाइक बेहतर माइलेज नहीं दे रही है तो अपनी बाइक की चेन की जांच जरूर करें। कई बार चेन ढीली हो जाने के कारण गति नहीं मिल पाती है और बेवजह एक्सलेटर पर दवाब देना पड़ता है। इसलिए समय-समय पर बाइक की चेन को टाइट करवाते रहें और इसकी सफाई भी करते रहें।
यदि बाइक की माइलेज बेहतर नहीं लग रही है तो इसके इंजन की ट्यूनिंग के साथ छेड़खानी न करें, इसे कंपनी द्वारा अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही लेकर जाएं। इसके अलावा बाइक में बाजार में मिलने वाले (आफ्टर-मार्केट) किसी भी तरह के बेढ़ंगे या चौड़े दिखने वाले पहियों के इस्तेमाल से बचें इसका भी सीधा असर बाइक के माइलेज पर पड़ता है।
अस्वीकरण: यहां पर Royal Enfield की बाइक के माइलेज को बेहतर करने के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं, वो मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ जानकारों से की गई बातचीत पर आधारित है। सामान्य तौर पर बाइक का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल, रोड कंडिशन और बाइक की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है।