scriptपेट्रोल पंप का रास्ता जायेंगे भूल! ये 3 स्कूटर्स देते हैं सबसे ज्यादा माइलेज | India’s Top most fuel efficient scooters mileage 69kmpl | Patrika News

पेट्रोल पंप का रास्ता जायेंगे भूल! ये 3 स्कूटर्स देते हैं सबसे ज्यादा माइलेज

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2022 09:51:38 pm

Submitted by:

Bani Kalra

यहां हम आपको 3 ऐसे स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके टोटल महीने के फ्यूल का खर्चा काफी कम कर देंगे। हमनें Yamaha, TVS और Suzuki ब्रांड्स के स्कूटर्स को चुना है।

best_125cc_scooter.jpg

 

 

Most fuel efficient scooters: आज के समय में आटोमेटिक स्कूटर्स यूथ के साथ फैमिली क्लास की भी पसंद बन रहे हैं। कारण है इनकी इजी राइड और प्रैक्टिकल होना। सामन रखने की भी काफी जगह मिल जाती है जोकि बाइक्स में बिलकुल नहीं है। छोटी राइड के लिए स्कूटर से बेहतर कुछ नही है। लेकिन लम्बी राइड पर थकान जरूर होती है। आजकल जितने भी स्कूटर्स आ रहे हैं उन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि हर उम्र के लोग इन्हें आसानी से चला सकें। इतना ही नहीं हैवी ट्रैफिक में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होती और थकान भी दूर रहती है। कुछ ऐसे में भी मॉडल्स हैं जोकि माइलेज के लिए लिहाज से भी खूब पसंद किये जाते हैं। यहां हम आपको 3 ऐसे स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके टोटल महीने के फ्यूल का खर्चा काफी कम कर देंगे। हमनें Yamaha, TVS और Suzuki ब्रांड्स के स्कूटर्स को चुना है।

tvs_juipter_110.jpg

TVS Jupiter 110

माइलेज:62 kmpl

कीमत: 69,990 रुपये से शुरू

TVS Jupiter डेली यूज़ के लिए एक अच्छा स्कूटर है। Jupiter में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की परफॉरमेंस काफी अच्छी है, इसमें इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन दिया है जिससे 15 परसेंट माइलेज ज्यादा मिलती है। यह स्कूटर 62 kmpl की माइलेज देता है जोकि होंडा एक्टिवा से भी ज्यादा है इस स्कूटर की कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है।

suzuki_access_125.jpg

 

Suzuki Access 125

माइलेज:64 kmpl

कीमत: 76,600 रुपये से शुरू

Suzuki Access 125 सबसे भरोसेमंद स्कूटर है। इसमें 124cc का fuel-injected पेट्रोल इंजन लगा है जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि यह 64 kmpl की माइलेज देता है Suzuki Access 125 की कीमत 77,600 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Honda और Renault की इन कारों पर मिल रहा है 72,300 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट, जानिये सभी ऑफर्स

suzuki_access.jpg

 

Yamaha Fascino Hybrid 125

माइलेज: 69 kmpl

कीमत: 76,600 रुपये से शुरू

Yamaha का Fascino Hybrid 125 स्कूटर देश का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है। है। इसमें 125cc का हाइब्रिड बेस्ड एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दावा है कि यह स्कूटर 69 kmpl की माइलेज देता है। दमदार इंजन के साथ इसमें बढ़िया माइलेज और फीचर्स मिलते हैं। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है जोकि काफी काम आने वाला फीचर है। इस स्कूटर की कीमत 76,600 रुपये से शुरू होती है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो