scriptये है खास इंडियन बाइक, मिलेंगी सिर्फ ऐसी 10 गाडिय़ां | Indian scout limited edition old school look launched | Patrika News
बाइक

ये है खास इंडियन बाइक, मिलेंगी सिर्फ ऐसी 10 गाडिय़ां

इंडियन स्कॉट को दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक्स में एक माना जाता है।

Apr 29, 2016 / 04:03 pm

Anil Kumar

Indian scout limited edition old school look

Indian scout limited edition old school look

नई दिल्ली। अमरीका की प्रसिद्ध क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी Indian Motorcycle ने अपनी Scout बाइक का स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को ओल्ड स्कूल लुक में पेश किया है जिसमें कई सारे सारे यूनीक फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इस बाइक को फिलहाल ऑस्ट्रेलियन मार्केट में उतारा गया है जहां इसकी कीमत 20,995 रूपए (लगभग 10.65) लाख रूपए है।

मिलेंगी सिर्फ 10 गाडिय़ां
कंपनी के मुताबिक इंडियन स्कॉट लिमिटेड एडिशन के इस ओल्ड स्कूल लुक स्टाइल वाले मॉडल की सिर्फ 10 गाडिय़ां ही बनाकर बेची जाएंगी। कंपनी की ओर से इस विशेष बाइक के लिए जिनाइन एसेसरीज दी जा रही है जिसकी वजह से इसे यूनीक लुक मिलता है। इसमें अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर क्रोम वायर व्हील्स, 1920 सोलो टेन लैद सीट, कस्टम हैंड पेंटेड टू-टोन टैंक के साथ इंडियन वारबोन्नट आदि दिए गए हैं।


पावरफुल इंजन से लैस
आपको बता दें कि अमरीका की यह पुरानी स्कॉट वॉल ऑफ डेथ की पंसद रही है, वहीं अब 2016 Indian Scout कई सारे नए फीचर्स के साथ आ रही है। इसमें 1131 सीसी का वी-ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 100 हॉसपावर का अधिकतम पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें लाइटवेट चेसिस, काउंटर बेलेंसिंग तथा 6 स्पीड गियरबॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक्स में एक माना जाता है।

Home / Automobile / Bike / ये है खास इंडियन बाइक, मिलेंगी सिर्फ ऐसी 10 गाडिय़ां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो