scriptRoyal Enfield Hunter 350 की जगह लोगों ने खूब खरीदी ये बाइक, लंबी दूरी पर नहीं देती थकने का मौका! | Instead of Royal Enfield Hunter 350 people are buying classic 350 in January 2023 | Patrika News

Royal Enfield Hunter 350 की जगह लोगों ने खूब खरीदी ये बाइक, लंबी दूरी पर नहीं देती थकने का मौका!

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 11:34:01 am

Submitted by:

Bani Kalra

Royal Enfield: 200cc से लेकर 500cc तक के सेगमेंट में इस समय कई बाइक्स मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की ही बिकती हैं। पिछले महीने (January 2023) ग्राहकों ने सबसे ज्यादा क्लासिक 350(Classic 350) को ख़रीदा है

classic_350.jpg

Royal Enfield Classic 350: इसमें कोई शक नहीं की देश में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के लिए लोगों का दिल सबसे ज्यादा धड़कता है। 200cc से लेकर 500cc तक के सेगमेंट में इस समय कई बाइक्स मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की ही बिकती हैं। पिछले महीने (January 2023) ग्राहकों ने सबसे ज्यादा क्लासिक 350(Classic 350) को ख़रीदा है, कंपनी ने इस बाइक की 20,682 यूनिट्स की बिक्री जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 34,723 यूनिट्स की बिक्री का रहा था,अब ऐसे में पिछले साल की तुलना में कंपनी 14,041 यूनिट्स की कम बिक्री कर पाई।


लगातार टॉप पर है क्लासिक 350

बिक्री कम होने के बाद भी इस बार यह नंबर वन की पोजीशन पर बनी हुई है। इतना ही नहीं पिछले साल दिसंबर महीने में कंपनी ने इस बाइक की 20,682 यूनिट्स की बिक्री की जबकि नंबर 2022 में कंपनी इस बाइक की 26,702 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही थी। आइये जानते हैं इस बाइक की कीमत से लेकर इंजन तक के बारे में..

यह भी पढ़ें: जून में 6 एयरबैग्स और डबल सिलेंडर के साथ टाटा ला रही है दो नई CNG कारें

 

Hunter 350 दूरे नंबर पर

पिछले महीने दूसरे नंबर पर Hunter 350 ने अपनी जगह बनाई है, यह बाइक भी ग्राहकों को काफी पसंद की जा रही है। सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने इसकी 17,261 यूनिट्स की बिक्री की है। लेकिन धीरे-धीरे हंटर 350 बाजार में अपनी पकड़ बनाने में लगी है। यह बाइक यूथ को खूब पसंद आ रही है।


दमदार इंजन के साथ आती है क्लासिक 350

इंजन की बात की जाए तो नई Classic 350 में 350cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया। यह इंजन 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का मैक्सिमम टॉर्क देता है, इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की कीमत 1.98 लाख से शुरू होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो