Published: Feb 06, 2023 11:34:01 am
Bani Kalra
Royal Enfield: 200cc से लेकर 500cc तक के सेगमेंट में इस समय कई बाइक्स मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की ही बिकती हैं। पिछले महीने (January 2023) ग्राहकों ने सबसे ज्यादा क्लासिक 350(Classic 350) को ख़रीदा है
Royal Enfield Classic 350: इसमें कोई शक नहीं की देश में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के लिए लोगों का दिल सबसे ज्यादा धड़कता है। 200cc से लेकर 500cc तक के सेगमेंट में इस समय कई बाइक्स मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की ही बिकती हैं। पिछले महीने (January 2023) ग्राहकों ने सबसे ज्यादा क्लासिक 350(Classic 350) को ख़रीदा है, कंपनी ने इस बाइक की 20,682 यूनिट्स की बिक्री जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 34,723 यूनिट्स की बिक्री का रहा था,अब ऐसे में पिछले साल की तुलना में कंपनी 14,041 यूनिट्स की कम बिक्री कर पाई।