Published: Jan 27, 2023 12:37:06 pm
Bani Kalra
अगर आप Jawa के फैन्स हैं तो यह खबर आपके लिए है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jawa 42 Sports Stripe और Yezdi Roadster को अब अन्य कलर्स में पेश किया है।
अगर आप Jawa के फैन्स हैं तो यह खबर आपके लिए है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jawa 42 Sports Stripe और Yezdi Roadster को अब अन्य कलर्स में पेश किया है। Jawa 42 Sports Stripe को अब नए मैटेलिक कॉस्मिक कार्बन शेड में पेश किया गया है जबकि Yezdi Roadster में अब आपको नया ग्लॉस फिनिश के साथ एक नया क्रिमसन डुअल-टोन शेड मिलेगा। इन नए अपडेट्स के साथ ये दोनों बाइक्स काफी बेहतर नज़र आ रही हैं..कीमत की बात करें तो Jawa 42 Cosmic Carbon की कीमत 1,95,142 रुपये है जबकि Yezdi Roadster Crimson Dual Tone की कीमत 2,03,829 रुपये है। सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं ।