scriptKawasaki ने पेश की धाकड़ स्पोर्ट्स टूअरर बाइक, फीचर्स और कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप | kawasaki lauched Versys 1000 Se Lt Plus in eicma 2018 | Patrika News

Kawasaki ने पेश की धाकड़ स्पोर्ट्स टूअरर बाइक, फीचर्स और कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2018 02:07:14 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

यह सस्पेंशन बाइक चलाने के दौरान बेहतर कंफर्ट देता है। इस बाइक में राइडर अपने हिसाब से चार तरह की सस्पेंशन सेटिंग चुन सकता है

kawasaki bike

Kawasaki ने पेश की धाकड़ स्पोर्ट्स टूअरर बाइक, फीचर्स और कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

नई दिल्ली: मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी Kawasaki ने EICMA 2018 में नई स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2019 Versys 1000 SE LT+ लॉन्च की है।

आपको मालूम हो कि ये अपने पुराने मॉडल का अपडेटेड वर्जन है। इस नई बाइक में 1,043cc इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 118hp की पावर और 102Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक में एलईडी कॉर्नरिंग लाइट्स, क्रूज कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।कावासाकी ने अपनी इस नई बाइक में 5-axis Bosch IMU, कॉर्नरिंग एबीएस और दो पावर मोड्स जैसे शानदार इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी जोड़े हैं।

Toyota और Skodaको मिलेगी टक्कर, महिन्द्रा ने पेश की मिड रेंज Scorpio…

इसके अलावा लुक्स की बात करें तो नई बाइक को एलईडी हेडलाइट्स और टीएफटी स्क्रीन से लैस किया गया है। लेकिन इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके सस्पेंशन को लेकर किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन (केईसीएस) दिया है। यह सस्पेंशन बाइक चलाने के दौरान बेहतर कंफर्ट देता है। इस बाइक में राइडर अपने हिसाब से चार तरह की सस्पेंशन सेटिंग चुन सकता है, जिसमें स्पोर्ट, रोड, रेन और मैन्युअल शामिल है।

पेट्रोल-डीजल या बैटरी नहीं, पानी से चलेगी भारत की पहली हाईड्रोजन फ्यूल सेल बस…पॉल्यूशन की भी नहीं होगी टेंशन

कीमत- कावासाकी की ये बाइक एक खास वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है। टूरिंग पर्पज से बनाई गई इस बाइक में फ्रंट में 310mm ट्विन disc और बैक में सिंगल-पिस्टन 250mm disc ब्रेक दिया गया है। इसमें 17-इंच की अलॉय वील्ज हैं। सीट की ऊंचाई 790mm है। नई वर्सेस बाइक का वजन 257 किलोग्राम है। अमेरिकी बाजार में इस बाइक कीमत 17,999 डॉलर यानी करीब 13.10 लाख रुपये है। EICMA में पेश की गई ये बाइक भारत में अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो