कब होगी लॉन्च?
कावासाकी की यह दमदार बाइक नए अवतार में अगले महीने जापान में लॉन्च होगी। पिछले कुछ समय से इस नए एडिशन की लॉन्चिंग को लेकर ग्लोबल मार्केट में चर्चा थी, जिस पर अब कंपनी ने विराम लगा दिया है। इसकी कीमत पहले की ही तरह 9,35,000 जापानी येन यानि की करीब 6.08 लाख रुपये रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield Himalayan Vs. Yezdi Adventure: आसान पॉइंट्स में समझे दोनों बाइक्स में तुलना
भारत में लॉन्च होने की संभावना कम
एक रिपोर्ट के अनुसार Kawasaki Ninja ZX-25R 2022 बाइक के नए अवतार के भारत में लॉन्च होने की संभावना कम ही है। ऐसे में भारत में इस बाइक का इंततजार कर रहे लोगों के लिए यह खबर निराशाजनक है।

डिज़ाइन और फीचर्स में नहीं हुआ बदलाव
कलर थीम में बदलाव के साथ ही इस बाइक के नए एडिशन की डिज़ाइन और फीचर में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
इंजन और गियरबॉक्स
इस नई एडिशन बाइक में पहले की ही तरह 249 सीसी इंजन देखने को मिलेगा। इससे बाइक को दमदार परफॉर्मेन्स मिलेगी। साथ ही असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें - इस दमदार स्कूटर के ट्रेडमार्क को भारत में मिली मंज़ूरी, परफॉर्मेन्स में देगा बाइक्स को टक्कर