ऑटोमोबाइल

Kawasaki ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक W175, कीमत जान तुरंत बना लेंगे खरीदने का मन

Kawasaki W175 कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है, इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

नई दिल्लीSep 25, 2022 / 09:03 pm

Ashwin Tiwary

Kawasaki W175 Motorcycle Launched In India

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने आखिरकार आज इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती बाइक Kawasaki W175 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस बाइक को यहां के बाजार में आने में काफी देरी हुई, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन पर इस बाइक को पेश किए जाने का फायदा कंपनी को जरूर मिलेगा। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है, इसके स्टैंडर्ड बेस वेरिएंट की कीमत 1.47 लाख रुपये और वहीं स्पेशल एडिशन कैंडी रेड वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस बाइक की बुकिंग भी आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी दिसंबर महीने से शुरू की जाएगी।


Kawasaki W175 को कंपनी ख़ास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये बाइक उनके लिए बिल्कुल मुफीद है जो कम कीमत में हाई क्लास मोटरसाइकिलिंग का मजा लेना चाहते हैं। इस मोटरसाइकिल में 175cc, फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 13 बीएचपी की पीक पावर और 13.2 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन फ़्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है, और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्टर बतौर स्टैंडर्ड रखा है।


इसके फ्रंट में ब्रेकिंग ड्यूटी सिंगल Disk ब्रेक द्वारा कंट्रोल की जाती है जबकि पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है। टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस चार्ज्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन ड्यूटी संभालते हैं। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में बाइक को बेसिक रखने की कोशिश की गई है, इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और सामान्य अलर्ट के साथ बुनियादी फीचर्स ही मिलते हैं। महज 790 मिमी की ऊंचाई वाली सीट छोटे कद के लोगों के लिए भी मुफीद है और इसका वजन 135 किलोग्राम है।

kawasaki_w175_cheapest_bike-amp.jpg


Kawasaki W175 को कंपनी ने रेट्रो लुक के साथ मॉर्डन ट्च देने की कोशिश की है, हालांकि इसका डिजाइन अपने सिब्लिंग और बड़े मॉडल W800 से काफी मिलता जुलता है। इस नई बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी W800 पर पूरे 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा Z650 पर ग्राहक पूरे 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। W800 में कंपनी ने 773cc, की क्षमता का एयर कूल्ड ट्वीन सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 47 Bhp की पावर और 63 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Home / Automobile / Kawasaki ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक W175, कीमत जान तुरंत बना लेंगे खरीदने का मन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.