scriptMaruti Suzuki Alto and S Presso sales decline in July 2023 | आधे से भी कम रह गई मारुति की इन दो कारों की बिक्री, कभी सेगमेंट में करती थी राज | Patrika News

आधे से भी कम रह गई मारुति की इन दो कारों की बिक्री, कभी सेगमेंट में करती थी राज

Published: Aug 02, 2023 01:45:45 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Maruti Suzuki Sales: मारुति सुजुकी ने अपनी जुलाई महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। मिनी सेगमेंट में मारुति सुजुकी को तगड़ा झटका लगा है जोकि यह संकेत देता है कि अब ज़माना एंटी लेवल कारों नहीं रह गया है।



maruti_suzuki_sales.jpg

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी जुलाई महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। मिनी सेगमेंट में मारुति सुजुकी को तगड़ा झटका लगा है जोकि यह संकेत देता है कि अब ज़माना एंटी लेवल कारों नहीं रह गया है। इसका एक कारण यह भी है कि एंट्री लेवल कारें अपनी कीमत के हिसाब से पसंद और खरीदी जाती हैं। अब यह सेगमेंट महंगा हो गया है जिसकी वजह से लोगों की संख्या भी कम होने लगी है। कभी सेगमेंट में राज करने वाली Alto की बिक्री अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इसके अलावा S-Presso की बिक्री भी लग्गातर गिर रही है...जबकि यह एक बेहतर कार है और इसे ड्राइव करने में मजा आता है।



Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.