scriptमहज 50 हजार में अपनी नॉर्मल पल्सर को बना सकते हैं 13 लाख वाली हायाबूसा | modify your normal pulsar to suzuki hayabusa | Patrika News

महज 50 हजार में अपनी नॉर्मल पल्सर को बना सकते हैं 13 लाख वाली हायाबूसा

Published: Sep 21, 2018 08:58:41 am

Submitted by:

Vineet Singh

अगर आप भी हायाबूसा जैसी बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे महज 50 हजार के खर्च में ये बाइक आपकी हो जाएगी।

hyabusa

महज 50 हजार में अपनी नॉर्मल पल्सर को बना सकते हैं 13 लाख वाली हायाबूसा

नई दिल्ली: हर युवा चाहता है कि उसके पास हायाबूसा जैसी धाकड़ बाइक हो लेकिन इस बाइक की कीमत 13 से 14 लाख के बीच होती है जिसकी वजह से लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। इस वजह से लोगों को सस्ती बाइक खरीदकर काम चलाना पड़ता है। अगर आप भी हायाबूसा जैसी बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे महज 50 हजार के खर्च में ये बाइक आपकी हो जाएगी।
जानिए क्यों 2 लाख की इस बाइक को कचरे में फेंक रहे हैं लोग, कंपनी में मचा हड़कंप

हम आपको सेकंड हैंड हायाबूसा खरीदने के बारे में नहीं बताने जा रहे हैं। दरअसल बॉडी मॉडिफिकेशन की मदद से आप अपनी पुरानी पल्सर को 13 लाख की हायाबूसा बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस किसी भी बाइक मोडिफिकेशन वाले गैराज पर जाना पड़ता है और यहां पर आपको पुरानी पल्सर को आसानी से हायाबूसा बना दिया जाएगा। इस पूरे मोडिफिकेशन में महज 50 से 60 हजार का खर्च आता है जो कि बेहद कम है।
इन पार्ट्स को किया जाता है चेंज

जब आपकी नॉर्मल पल्सर को हायाबूसा में मोडिफाई किया जाता है तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाता है लेकिन इसके ऊपर हायाबूसा बाइक के शेल को फिट किया जाता है और उसे पल्सर के हिसाब से ग्रूम किया जाता है जिससे ये ठीक तरीके से बाइक के ऊपर आसानी से फिट हो जाए। इस पूरे मोडिफिकेशन में एक से दो दिन का समय लगता है इसके बाद आप अपनी हायाबूसा को घर ले जा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो