scriptबेहद सस्ती कीमत में लॉन्च हुई BMW G 310 R और BMW 310 GS, जानें इसकी खास बातें | Most Awaited BMW bikes are going to launch today | Patrika News

बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च हुई BMW G 310 R और BMW 310 GS, जानें इसकी खास बातें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2018 02:16:25 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

पूरी दुनिया में BMW की बाइक्स को काफी पसंद किया जा रहा है, और अब फाइनली कंपनी भारत में भी अपनी बाइक्स को लॉन्च कर दिया है।

bmw bike

BMW का भारतीय ग्राहकों को तोहफा, आज लांच करेगी अपनी 2 सबसे सस्ती बाइक्स

नई दिल्ली: BMW की बाइक्स का बाइकर्स को बेसब्री से इंतजार था। आज उनका ये इंतजार खत्म हो गया। दरअसल BMW मोटराड ने कस्टमर्स को डबल तोहफा देते हुए अपनी दोनो बाइक्स BMW G310 R और BMW G310GS को आज एक साथ लॉन्च कर दिया।
कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका, Maruti से लेकर Honda तक दे रही हैं सीजन की सबसे बड़ी छूट

आपको मालूम हो कि कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को भारतीय बाजार में किफायती बाइक के तौर पर पेश किया था, और आज लॉन्चिंग के साथ इस बात से पर्दा उछ गया है। आपको बता दें G 310 R की कीमत 2.99 लाख रुपये और G 310 GS की कीमत 3.4 लाख रूपए रखी गयी है, जो पहले से लगाए जा रहे अनुमान से कम ही है। ये दोनों बाइक्स कंपनी की पहली सब 500 सीसी बाइक्स हैं और कंपनी को उम्मीद है कि इनकी बिक्री अच्छी होगी।
ये है देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV, फीचर्स में जबरदस्त लेकिन कीमत इतनी कम कि …

कीमत पर थी नजर-

आपको बता दें कि ये दोनों बाइक्स भारत से बाहर पहले ही लॉन्च की जा चुकी हैं और इनकी सारी डीटेल्स की जानकारी पहले से ही बाहर आ चुकी थी, ऐसे में लॉन्चिंग इवेंट में महज इसकी कीमत पर सभी की नजर थी।
bmw bike
आपको बता दें कि इन दगोनो ही बाइक्स में कंपनी ने एक जैसे इंजन और पार्ट्स का इस्तेमाल किये हैं इसके बावजूद दोनो की खूबियां काफी अलग हैं।

बुकिंग पहले ही हो चुकी थी शुरू-
इन दोनो बाइक्स का बाइकर काफी समय से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने 8 जून से ही 50 हजार दोनों की बुकिंग शुरू कर दी थी।

जुलाई में ही खरीद लें Hyundai की ये कार, क्योंकि अगस्त से…
फीचर्स :

BMW की G 310 R और G 310 GS दोनों ही बाइक्स में 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 33.5 ब्रेक हॉर्सपावर की ताकत और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसका इंजन ओपन डेक डिजाइन के साथ पीछे को झुका हुआ है जिससे इसकी गति तेज करने में मदद मिलती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो