Suzuki Avenis
हाल ही में सुजुकी ने नए Avenis स्कूटर को मार्केट में पेश किया है, कंपनी ने इसका स्टैण्डर्ड मॉडल उतारा है। यह स्कूटर अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है। इंजन की बात करने तो नए Avenis में FI टेक्नोलॉजी के साथ एक पावर 125cc इंजन दिया गया है जोकि8.7ps की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन दमदार होने के साथ बेहतर माइलेज भी देता है। सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस बेहतर है। इस स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम है। इसकी सीट के नीचे भी आपको काफी अच्छा स्पेस मिल जाएगा। अलॉय व्हील की वजह से इसे स्पोर्टी लुक मिलता है।Suzuki Avenis स्कूटर की कीमत 86,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
TVS Jupiter ZX Variant
इस नवरात्रि पर आप नया TVS Jupiter ZX वेरिएंट खरीद सकते हैं जोकि कुछ ही दिन पहले मार्केट में आया है।यह अब अपने सेगमेंट में काफी एडवांस्ड स्कूटर भी बन गया है। TVS Jupiter ZX में अब SmartXonnect और Voice Assist फीचर्स को शामिल किया है।TVS Jupiter ZX 110cc इंजन का इंजन लगा है जोकि 5.8 kW की अधिकतम पावर और 8.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। माइलेज के लिहाज से भी यह इंजन अच्छा है। इसमें फ्रंट disc ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। 110cc स्कूटर सेगमेंट में पहला ऐसा स्कूटर है जोकि फुली डिजिटल कंसोल, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट फीचर के साथ आता है। TVS Jupiter ZX SMARTXONNECT की एक्स-शो रूम कीमत 80,973 रुपये रखी है, यह स्कूटर आपको दो नए कलर्स में भी मिलेगा जिसमें Matte Black और Copper Bronze शामिल हैं।
Hero Destini 125 XTEC
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भी हाल ही में अपना नया Destini 125 XTEC स्कूटर मार्केट में पेश किया है। नए Destini 125 XTEC के STD वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है और Destini 125 XTEC की कीमत 79,990 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर के फ्रंट में USB चार्जर, कॉल और SMS अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर, और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। इंजन की बात करें नए Destini 125 XTEC में 125cc BS-VI इंजन लगा है जोकि 9bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क देता है यह इंजन i3S patented टेक्नोलॉजी के साथ आता है।