scriptबाइक खरीदने के बाद ना करें ये गलती, इंजन हो जाएगा जाम | never do this mistake with bikes | Patrika News
बाइक

बाइक खरीदने के बाद ना करें ये गलती, इंजन हो जाएगा जाम

दरअसल नई बाइक खरीदने के बाद हमें कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो इससे नई बाइक का इंजन ख़राब हो सकता है।

Feb 21, 2019 / 05:56 pm

Vineet Singh

new bike

बाइक खरीदने के बाद ना करें ये गलती, इंजन हो जाएगा जाम

नई दिल्ली: कई लोग जो बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं उन्हें कुछ बातों की जानकारी हमेशा होनी चाहिए। दरअसल नई बाइक खरीदने के बाद हमें कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो इससे नई बाइक का इंजन ख़राब हो सकता है। आज इस खबर में हम आपको वही बातें बताने जा रहे हैं।
ना करें ट्रिपलिंग

जब भी आप नई बाइक खरीदें तो इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि बाइक पर ट्रिपलिंग करने से बचें क्योंकि इससे आपकी बाइक के इंजन पर ज़ोर पड़ता है। दरअसल नई बाइक का इंजन बेहद ही संवेदनशील होता है और उसपर ज्यादा दबाव पड़े तो वो ख़राब हो सकता है।
40 की स्पीड पर चलाएं बाइक

हमेशा ध्यान रखें की बाइक को 40 km की स्पीड से ज्यादा तेज़ ना चलाएं क्योंकि ऐसा करने से बाइक का इंजन गर्म होने लगता है और इससे पिस्टन पिघलने का ख़तरा बना रहता है इसलिए बाइक की स्पीड 40 से कम रखें।
टाइम से करवाएं सर्विसिंग

नई बाइक में सर्विसिंग करवाने की जो टाइमिंग दी जाती है उसी के हिसाब से ही सर्विसिंग करवाएं नहीं तो बाइक के इंजन के ख़राब होने के चांस बने रहते हैं। हमेशा टाइम से नई बाइक की सर्विसिंग करवाएं।

Home / Automobile / Bike / बाइक खरीदने के बाद ना करें ये गलती, इंजन हो जाएगा जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो