scriptदिवाली पर नए रंगों में आई Honda CBR250R, टॉप स्पीड 145 किमी प्रतिघंटा | New bike on Diwali: Honda launches new CBR 250R | Patrika News

दिवाली पर नए रंगों में आई Honda CBR250R, टॉप स्पीड 145 किमी प्रतिघंटा

Published: Nov 10, 2015 09:22:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

दिवाली के मौके पर होंडा ने अपनी स्पोर्टीयर बाइक सीबीआर 250आर के नए वर्जन लॉन्च किए हैं

Honda CBR 250r

Honda CBR 250r

नई दिल्ली। दिवाली के त्यौहारी सीजन को देखते हुए तथा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए होंडा ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्टबाइक सीबीआर 250आर को नए रंगों के साथ पेश किया है।

नई होंडा सीबीआर 250आर को स्पोर्टियर ग्राफिक पैटर्न के साथ उतारा गया है जिनमें ब्लैक, पर्ल सॉफ्ट व्हाइट और स्पोर्ट्स रेड रंगों के विकल्प दिए गए हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस बाइक के दो वेरिएंट की कीमत सीबीआर 250आरए एसटीडी (1.60 लाख रुपए) और सीबीआर250 आरएडी एबीएस की कीमत (1.89 लाख रुपए) एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है।

होंडा सीबीआरए एसटीडी एंट्री लेवल वेरियंट है जिसमें स्पोर्टी फुल बॉडी फेयरिंग, फ्यूचरेस्टिक मीटर कंसोल, स्पिलिट सीट, चौड़े टायर, प्रो लिंक रियर सस्पेंन, रेसिंग मफलर, प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन के साथ लिक्विड कूल्ड इंजन , वैकल्पिक- एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (सी-एबीएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

होंडा सीबीआर 250आरएडी एबीएस टॉप एंड वेरियंट है जिसमें 249सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वाल्व, इंजन दिय गया है जो 6 स्पीड ट्रांसमिशन पर करता है यह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टप के साथ 26.15 बीएचपी का पावर और 22.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका वजन 163 किलोग्राम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सीबीआर 250आर डायमंड टाइप फ्रेंम वाली बाइक है जिसमें टेलीस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में प्रो लिंक टाइप मोनोशॉक दिया गया है। यह स्टाइलिश 5-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो