scriptTVS ने 5 साल की वॉरंटी के साथ लॉन्च की नई Scooty Pep Plus | New TVS Scooty Pep Plus with 5 years warranty launched | Patrika News

TVS ने 5 साल की वॉरंटी के साथ लॉन्च की नई Scooty Pep Plus

Published: Apr 28, 2016 02:56:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

2016 TVS Scooty Pep + को नए इंजन, कलर्स और फीचर्स के साथ लाया गया है, 65 का है माइलेज

2016 TVS Scooty Pep Plus

2016 TVS Scooty Pep Plus

नई दिल्ली। TVS ने अपनी पॉपुलर Scooty Pep + का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए मॉडल के तौर पर पेश किया है। इसको नए इंजन, कलर तथा कई सारे स्मार्ट फीचर्स के साथ उतारा है। 2016 टीवीएस स्कूटी पेप प्लस की कीमत 43534 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

पावरफुल इंजन और ज्यादा पिकअप
नई टीवीएस स्कूटी पेप प्लस में 87.8 सीसी का इंजन ईकोथ्रस्ट तकनीक के साथ दिया गया है जो 4.93 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की वजह से यह ज्यादा तेज गति से दौडऩे समेत पिक-अप भी शानदार देने वाली है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 65 किलोमीटर प्रतिलीटर का है।

कई सारे नए कलर्स
2016 टीवीएस स्कूटी पेप प्लस कोई कई सारे नए रंगों में उतारा गया है। इनमें नेरो सिल्वर, नेरो ब्लू, फ्रोस्टेड ब्लैक, जॉर्जियस ग्रे, विवेशियस पर्पल, पेशन पर्पल, ब्लस रेड, सेस्से पिंक, पेर्की पिंस तथा प्रिंसेस पिंक कलर्स शामिल है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट चार्जर शॉकिट तथा साइड स्टेंड अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


5 साल की वॉरंटी और एक्सप्रेस सर्विस
नई टीवीएस स्कूटी पेप प्लस में अब कम ऊंचाई वाली सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ईजी सेंटर स्टेंड तथा मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शंस जैसे सीट में स्पेस, ओपन फ्रंट ग्लोव बॉक्स तथा ड्यूल बेक हुक्स आदि दिए गए हैं। कंपनी की ओर इसके साथ 5 साल की वॉरंटी और 60 मिनट की एक्सप्रेस सर्विस सलेक्टेड डीलरशिप्स के तहत दे रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो