scriptOla delays deliveries of S1, S1 Pro e-scooters amid chip crisis | Ola Electric के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी में होगी देर, जानिए कारण | Patrika News

Ola Electric के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी में होगी देर, जानिए कारण

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2021 11:07:43 am

Submitted by:

Tanay Mishra

ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के पहले बैच की डिलीवरी कुछ समय के लिए टल गई है। अब यह 15 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होगी।

ola-s1_and_s1_pro.jpg
Ola S1 and S1 Pro Electric Scooters
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के पहले बैच की डिलीवरी में कुछ देरी होगी। पहले यह डिलीवरी इसी महीने के अंत तक होने वाली थी, पर अब इसे टाल दिया गया है। कंपनी ने डिलीवरी में होने वाली इस देरी के बारे में उन सभी ग्राहकों को एक मेल भेजा है, जिन्होंने ई-स्कूटर की एडवांस बुकिंग कर रखी है। इस मेल में कंपनी ने ग्राहकों से माफी भी मांगी और आश्वासन दिया कि ग्राहकों को जल्द से जल्द स्कूटर डिलीवर किए जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.