Published: May 12, 2023 10:29:10 am
Bani Kalra
Best 100cc Bike: अगर आप अपने लिए एक किफायती टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं, जिसकी राइड क्वालिटी बेहतर हो, जरूरत पड़ने पर सामान भी आसानी से रखा जा सके और माइलेज और कीमत के मामले में पॉकेट फ्रेंडली भी हो तो आप TVS XL100 के बारे में विचार कर सकते हैं...
TVS Motor: अगर आप अपने लिए एक किफायती टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं,जिसकी राइड क्वालिटी बेहतर हो, जरूरत पड़ने पर सामान भी आसानी से रखा जा सके और माइलेज और कीमत के मामले में पॉकेट फ्रेंडली भी हो तो आप TVS XL100 के बारे में विचार कर सकते हैं, यह मोपेड कैटगरी में आती है, लेकिन आप इसे बाइक के नाम से भी संबोधित कर सकते हैं।
TVS XL100 की कीमत एक्स-शो रूम कीमत 39900 रुपए से शुरू होती है। इसे आप अलग –अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि बेहद कम डाउन पेमेंट देकर भी आप इसे घर ला सकते हैं। यहां हम आपको TVS XL100 की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।