ऑटोमोबाइल

महज 1,000 रुपये में घर ले जाएं Revolt RV 400, सिंगल चार्जिंग में चलती है 150 किलोमीटर

Revolt RV 400 की आधिकारिक बुकिंग हुई शुरू
सिंगल चार्जिंग में 150 kmpl चलती है ये बाइक
ऐप से कनेक्ट हो जाती है ये इलेक्ट्रिक बाइक

नई दिल्लीJun 26, 2019 / 03:31 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: revolt की मच अवेटेड इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 को भारत में पेश किया जा चुका है और अब इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इस Revolt के लिए आधिकारिक बुकिंग की शुरुआत कर दी है। RV 400 को महज 1,000 रुपये देकर बुक करवाया जा सकता है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐमेजॉन इंडिया ( Amazon India ) की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इस बाइक को सबसे पहले दिल्ली में उपलब्ध करवाया जाएगा और फिर इसके बाद ये बाइक देश के अन्य राज्यों में उपलब्ध करवाई जाएगी। तकरीबन चार महीनों के भीतर ये बाइक एनसीआर , बेंगलुरू , पुणे , हैदराबाद , नागपुर, अहमदाबाद और चेन्नई में उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस बाइक की लॉन्चिंग के बाद इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।
 

MG Hector कल होगी भारत में लॉन्च, 12 लाख से शुरू हो सकती है कीमत

फीचर्स

RV 400 में AI इनेबल्ड टेक्नोलॉजी भी शामिल है। इसके साथ ही इस बाइक में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी लाइव रेंज ट्रैकर, जियो फेंसिंग, लाइव व्हीकल ट्रैकर, डिस्टेंस-टू-जीरो और नियर बाय चार्जिंग स्टेशन डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। ख़ास बात ये है कि इस बाइक को एक ऐप की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है और फिर आप इसकी लोकेशन, तय की गयी दूरी, चार्जिंग वगैरह को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में Electric Bike 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85km/h होगी। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स हैं जिनमें ईको, सिटी और स्पोर्ट में उपलब्ध होगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बाइक की कीमत बेहद कम हो सकती है साथ ही इसपर सब्सिडी भी मिलने की उम्मीद है।

Home / Automobile / महज 1,000 रुपये में घर ले जाएं Revolt RV 400, सिंगल चार्जिंग में चलती है 150 किलोमीटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.