ब्रिकी का यह आंकड़ा बीते साल नवंबर की तुलना में 94.23 प्रतिशत अधिक है। वहीं अक्टूबर 2021 में दोनों बाइक की कुल 1,236 थी। जो नवंबर 2020 में बेची गई मोटरसाइकिल की युनिट में 74.27 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है।
नए मॉडल की टेस्टिंग जारी
रॉयल एनफील्ड ने Interceptor 650 और Continental GT650 को पहली बार 2018 में लॉन्च किया था। वहीं इस साल की शुरुआत में वाहन निर्माता ने इन दोनों मोटरसाइकिलों को नए पेंट विकल्पों के साथ अपडेट किया। हालांकि इनमें कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किए गए थे।
ये भी पढ़ें : Tork की नई इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में देगी 100km की रेंज इतनी होगी कीमत
रिपोर्ट पर विश्वास करें तो Royal Enfield 650 Twins को कंपनी अगले साल एक अन्य अपडेट देने पर विचार कर रही है। रॉयल एनफील्ड फिलहाल इंटरसेप्टर 650 के लिए टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है, जो मौजूदा डुअल एग्जॉस्ट सेटअप से हल्का होगा।
इंजन और पॉवर
वर्तमान में Interceptor 650 और Continental GT650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47.65 PS की अधिकतम पावर और 52 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके ट्रांसमिशन विकल्पो में 6-स्पीड sequential गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया किया जाता है, जिसमें स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध होता है।
ये भी पढ़ें : Tata Nexon इलेक्ट्रिक का आ रहा है लांग रेंज वेरिएंट, सिंगल चार्ज में चलेगा 400Km
मौजूदा मॉडल की कीमत
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.81 लाख से 3.03 लाख रुपये तक जाती है, जबकि कॉन्टिनेंटल GT650 की कीमत 2.98 लाख से 3.20 लाख रुपये तक जाती है। फिलहाल भारतीय बाजार में इन बाइक्स का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, हालांकि कीमत के मामले में BMW G310R, TVS Apache RR310 और KTM 390 Duke को प्रतिद्वंदी माना जा सकता है।